ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम... इराक पर 30%, तो फिलीपींस पर लगाया 25% टैक्स

अमेरिका की तरफ से टैरिफ लागू करने का नया फैसला ऐसे वक्त में हुआ है, जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ कोरिया और जापान सहित 14 देशों पर टैरिफ लागू की थी.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया टैरिफ का ऐलान (तस्वीर: रॉयटर्स) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया टैरिफ का ऐलान (तस्वीर: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कई देशों में नई टैरिफ दरों का ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, फिलिपींस, इराक, मॉल्डोवा अल्जीरिया, लीबीया और ब्रुनेई पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा. यह आदेश आने वाले 1 अगस्त को लागू होगा. इन 7 देशों में टैरिफ लागू करने का फैसला ऐसे वक्त में हुआ है, जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ कोरिया और जापान सहित 14 देशों पर टैरिफ लागू की थी.

Advertisement

किन देशों पर किनती टैरिफ?

  • फिलीपींस: 25%
  • ब्रुनेई: 25%
  • अल्जीरिया: 30%
  • मोल्दोवा: 25%
  • इराक: 30%
  • लीबिया: 30%
  • श्रीलंका: 30%

ट्रंप ने इन देशों के नेताओं को भेजे गए ऑफिशियल लेटर में टैरिफ की डीटेल्स साझा की है. टैरिफ की सबसे ज्याद दर 30 फीसदी है, जो इराक, अल्जीरिया और लीबिया पर लागू की गई है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकन ड्रीम हुआ महंगा! ट्रंप के फैसले से भारतीय स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को लगेगा झटका

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम अफ्रीका में सहायता से व्यापार की ओर बढ़ रहे हैं. अफ्रीका में अपार आर्थिक संभावनाएं हैं. कांगो और रवांडा के नेता अगले कुछ हफ़्तों में शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए अमेरिका आएंगे.'

'कोई बदलाव नहीं किया जाएगा...'

अप्रैल में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रेसीप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद, अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों के बीच नए व्यापार समझौतों पर बातचीत शुरू हो गई. मंगलवार को एक कैबिनेट बैठक के दौरान, ट्रंप ने अपने हालिया संवादों की अहमियत पर ज़ोर देते हुए कहा, "एक पत्र का मतलब एक समझौता होता है." उन्होंने अलग से पुष्टि की कि नए टैरिफ 1 अगस्त, 2025 से बिना किसी देरी के लागू होंगे.

Advertisement

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "कई देशों को भेजे गए पत्रों के मुताबिक, टैरिफ का भुगतान 1 अगस्त, 2025 से शुरू होगा. यह तिथि अपरिवर्तित रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. सभी भुगतान 1 अगस्त, 2025 से देय होंगे, कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा."

भारत और चीन सहित BRICS के बारे में बोलते हुए, ट्रंप ने ज़ोर देकर कहा कि इस समूह का गठन अमेरिका को 'नुकसान' पहुंचाने और डॉलर को कमज़ोर करने के लिए किया गया था. उन्होंने चेतावनी दी कि ब्रिक्स के सदस्य देशों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. अगर वे ब्रिक्स में हैं, तो उन्हें 10 फीसदी टैरिफ देना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement