इराक (Iraq) में एक सैन्य अड्डे पर हवाई हमले की जानकारी सामने आई है, जिसमें कई अमेरिकी कर्मी घायल हो गए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी तीन अमेरिकी अधिकारियों के द्वारा दी गई है. पिछले हफ्ते हमास और हिजबुल्लाह के सीनियर सदस्यों की हत्या के बाद मिडिल ईस्ट में चिंताएं बढ़ गई हैं. नाम न बताने की शर्त पर अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध रॉकेट हमला इराक के अल असद एयरबेस पर हुआ था.
एक अधिकारी ने बताया, "बेस के कर्मचारी हमले के बाद हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं."
'बेस के अंदर गिरे रॉकेट...'
एजेंसी के मुताबिक, सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पश्चिमी इराक में मिलिट्री स्थित एयरबेस पर दो कत्युशा रॉकेट दागे गए. एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि रॉकेट बेस के अंदर गिरे.
पिछले हफ्ते अमेरिका ने इराक में उन व्यक्तियों पर हमला किया था, जिनके बारे में अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि वे आतंकवादी थे, जो ड्रोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे और जो अमेरिका और गठबंधन सेना के लिए खतरा थे.
यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट पर हमले का खतरा! हिजबुल्लाह और ईरान आज इजरायल पर कर सकते हैं अटैक...अमेरिका ने कर दिया G7 को अलर्ट
अमेरिका इस बात पर नजर बनाए हुए है कि ईरान दो दिन पहले तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या का जवाब देने के अपने वादे को पूरा करे.
पेंटागन ने कहा है कि वह मिडिल ईस्ट में अतिरिक्त लड़ाकू जेट और नौसेना के युद्धपोत तैनात करेगा, क्योंकि वाशिंगटन, ईरान और उसके सहयोगी हमास और हिजबुल्लाह से खतरों के बाद सुरक्षा को मजबूत करना चाहता है.
aajtak.in