US मिलिट्री ने वेनेज़ुएला की खाड़ी के ऊपर 2 फाइटर जेट उड़ाए, ट्रंप ने क्या कहा?

यूएस नेवी के F/A-18 जेट्स ने इंटरनेशनल एयरस्पेस में रहते हुए वेनेज़ुएला की खाड़ी के ऊपर उड़ान भरी. यह उड़ान US मिलिट्री की बड़ी तैयारी और ड्रग-स्मगलिंग बोट्स पर चल रहे हमलों के बीच हुई है.

Advertisement
वेनेज़ुएला के ऊपर उड़े US जेट्स (File Photo: ITG) वेनेज़ुएला के ऊपर उड़े US जेट्स (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

US मिलिट्री ने मंगलवार को नेवी के दो F/A-18 फाइटर जेट्स को वेनेज़ुएला की खाड़ी के ऊपर उड़ाया. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में इस बात का जानकारी मिली है. ऐसा लगता है कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के निकोलस मादुरो के खिलाफ प्रेशर कैंपेन शुरू करने के बाद से यह देश के एयरस्पेस के सबसे करीब अमेरिकी वॉरप्लेन आए हैं.

पब्लिक फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट्स ने जेट्स को 30 मिनट से ज़्यादा समय तक पतली खाड़ी के ऊपर चक्कर लगाते हुए दिखाया – यह पानी का एक हिस्सा है जो वेनेज़ुएला से लगता है और सिर्फ़ लगभग 150 मील तक फैला है।

Advertisement

एक अमेरिकी डिफेंस अधिकारी ने कन्फर्म किया कि एयरक्राफ्ट एक रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ाए गए थे और वे इंटरनेशनल एयरस्पेस में थे. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, अधिकारी ने यह नहीं बताया कि जेट हथियारबंद थे या नहीं, लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि फ्लाइट का मकसद उकसाना नहीं था.

अमेरिका ने पहले भी इस इलाके में B-52 और B-1 बॉम्बर भेजे थे, लेकिन वे एयरक्राफ्ट किनारे से काफी दूर रहे. मंगलवार की फ्लाइट ने अमेरिकी मिलिट्री प्लेन को हाल के सालों में किसी भी समय की तुलना में वेनेज़ुएला के इलाके के और करीब ला दिया.

यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब US दशकों में अपनी सबसे बड़ी रीजनल मिलिट्री प्रेजेंस बना रहा है और कैरिबियन और पूर्वी पैसिफिक में संदिग्ध ड्रग-स्मगलिंग बोट्स पर जानलेवा हमलों का विवादित कैंपेन जारी रखे हुए है.

Advertisement

सितंबर की शुरुआत से, 22 हमलों में करीब 87 लोग मारे गए हैं. यह घटना अब कानून बनाने वालों की जांच का मुद्दा बन गई है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं से दूरी कैसे हेट मूवमेंट में बदल गई, क्या अमेरिका Incel को घरेलू आतंकवाद मानने की तैयारी में?

वीडियो जारी किया जाएगा या नहीं?

डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने मंगलवार को सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट मार्को रुबियो के साथ कांग्रेस के नेताओं को जानकारी दी, क्योंकि सांसदों ने बोट हमलों की बिना एडिट की हुई फुटेज की मांग की थी. हेगसेथ ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वीडियो जारी करने हैं या नहीं.

ट्रंप ने मिलिट्री एक्शन को कार्टेल से लड़ने के लिए ज़रूरी बताया है और कहा कि US ड्रग तस्करों के साथ हथियारों की लड़ाई में लगा हुआ है और चेतावनी दी है कि जल्द ही ज़मीन पर हमले होने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने कोई खास जानकारी नहीं दी है.

Flightradar24 ने कहा कि F/A-18s मंगलवार को उसके प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा ट्रैक किए गए एयरक्राफ्ट थे, क्योंकि यूज़र्स ने रियल टाइम में जेट को वेनेज़ुएला के पानी के पास उड़ते देखा.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने उतारे फाइटर जेट, गर्दन पर लटकी जंग की तलवार... लेकिन समर्थकों संग झूमते दिखे वेनेजुएला के मादुरो- VIDEO

Advertisement

वेनेजुएला के लिए ट्रंप की सख्ती... 

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पोलिटिको को दिए एक इंटरव्यू में काराकास के लिए और भी सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के 'दिन अब गिने-चुने रह गए हैं' और अमेरिकी ज़मीनी सैनिकों के इस्तेमाल से इनकार नहीं किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या US सेना भेज सकता है, तो ट्रंप ने ज़्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा, “मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा, मैं यह बात एक तरह से या दूसरी तरह से नहीं कहूंगा." उन्होंने यह भी कहा कि उनका मिलिट्री स्ट्रैटेजी बताने का कोई इरादा नहीं है.

यह भी पढ़ें: क्या हमले की है तैयारी? वेनेजुएला के पास एक्टिव हुआ अमेरिका का फाइटर जेट AV-8B Harrier II, जानिए कितना खतरनाक है ये

जब ट्रंप से सीधे पूछा गया कि मादुरो को हटाने के लिए वह किस हद तक जाने को तैयार हैं, तो ट्रंप ने फिर मना कर दिया. उन्होंने रिपोर्टर से कहा, "मैं ऐसा नहीं कहना चाहता." लेकिन जब सवाल किया गया, "लेकिन आप उन्हें बाहर देखना चाहते हैं?" ट्रंप ने इस पर जवाब दिया, "उनके दिन अब गिने-चुने रह गए हैं."

यह कमेंट ऐसे वक्त में आया है, जब वॉशिंगटन और काराकास के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. एडमिनिस्ट्रेशन ने कैरिबियन और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में कथित ड्रग-स्मगलिंग नावों पर कई जानलेवा हमले किए हैं और ट्रंप ने इशारा किया है कि बहुत जल्द एक ज़मीनी ऑपरेशन हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement