Imran Khan No Confidence Motion: इमरान खान के आरोपों पर आई अमेरिका की सफाई, कहा- ये बेबुनियाद बातें

Imran Khan No Confidence Motion: पाकिस्तान में चल रहे सियासी ड्रामे की स्क्रिप्ट लिखने के आरोप अमेरिका पर लगे थे. अब अमेरिकी सरकार ने इमरान खान के आरोपों पर सफाई दी है.

Advertisement
इमरान खान (फाइल फोटो) इमरान खान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है विपक्ष
  • पीएम इमरान का आरोप- यह विदेशी साजिश

Imran Khan No Confidence Motion: पाकिस्तान में चल रही उथल पुथल के बीच अमेरिका का बड़ा बयान आया है. यूएस की तरफ से साफ कहा गया है कि पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव में उनका कोई रोल नहीं है. बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने खुद आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ 'विदेशी ताकत' साजिश रच रही हैं और विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भी उसका ही एक हिस्सा है.

Advertisement

जियो न्यूज के मुताबिक, अमेरिका की सरकार ने साफ कहा है कि पूरे घटनाक्रम में अमेरिका पर लग रहे आरोप बेबुनियाद हैं. खबर के मुताबिक, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव, धमकी भरे पत्र के मामले में अमेरिका के रोल की बातें बेबुनियाद हैं. आगे कहा गया कि पाकिस्तान के राजनीतिक घटनाक्रम पर अमेरिका की नजर है. कहा गया कि उनको पाकिस्तान के संविधान पर भरोसा है और वह उसका आदर करते हैं.

बता दें कि इमरान खान ने रविवार को डी-चौक पर शक्ति प्रदर्शन के दौरान एक पत्र दिखाया था. इमरान ने कहा था कि उसमें इस बात के सबूत हैं कि उनके खिलाफ विदेशी साजिश रची जा रही है और विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव भी इसका ही हिस्सा है.

3 अप्रैल को हो सकती है वोटिंग

Advertisement

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 3 अप्रैल को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो सकती है. लेकिन माना जा रहा है कि इससे पहले ही इमरान खान के पास बहुमत नहीं बचा है. नेशनल असेंबली में अब विपक्ष पर पीटीआई से ज्यादा सांसदों का समर्थन है. वहीं, इमरान खान की पार्टी पर 164 सांसदों का समर्थन रह गया है. 

पाकिस्तान में कुल सीटें- 342, बहुमत के लिए 172 की जरूरत 

इमरान सरकार के पास

PTI 155
PMLQ 4
GDA 3
AML 1
BAP 1
कुल- 164

विपक्ष बहुमत से आगे आ रही नजर

PML-N 84
PPP 56
MMA 14
BAP 4
BNP-M 4
निर्दलीय 4
ANP 1
JWP 1
JI 1
MQM-P 7
PML-Q 1
कुल 177

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement