बीच इंटरव्यू में चली गई लाइट, बिना ट्रांसलेटर के बोलते रहे जेलेंस्की, कहा- अब ये सब यूक्रेन में आम है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को कीव के मरीनस्की पैलेस में द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान दो बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ा, जो यूक्रेन में जारी ऊर्जा संकट की स्थिति को दिखाता है. इंटरव्यू के दौरान लाइट दो बार गई, जिसके बाद जनरेटर चलाना पड़ा.

Advertisement
जेलेंस्की के एक इंटरव्यू के दौरान दो बार बिजली कटौती हुई लेकिन उन्होंने बातचीत जारी रखी. (Photo: X/@DShox1) जेलेंस्की के एक इंटरव्यू के दौरान दो बार बिजली कटौती हुई लेकिन उन्होंने बातचीत जारी रखी. (Photo: X/@DShox1)

aajtak.in

  • कीव,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

यूक्रेन की राजधानी कीव में ब्रिटिश अखबार द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को दो बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. यह घटना कीव के मरीनस्की पैलेस में हुई, जहां बातचीत के बीच अचानक लाइट चली गई.

सोशल मीडिया पर वायरल इंटरव्यू के वीडियो में देखा जा सकता है कि बातचीत की शुरुआत में ही पहली बार लाइट चली जाती है. थोड़ी देर बाद जनरेटर चालू हुआ तो बिजली लौटी और इंटरव्यू दोबारा शुरू हुआ. लेकिन बीच में एक बार फिर बिजली गुल हो गई. 

Advertisement

'ऐसी बिजली कटौती अब यूक्रेन में आम है'

इस दौरान जेलेंस्की ने बिना अनुवादक के बातचीत जारी रखी, जब तक कि बैकअप पावर चालू नहीं हो गया. बाद में उन्होंने मुस्कुराते हुए पत्रकार ल्यूक हार्डिंग से कहा कि 'ऐसी बिजली कटौती अब कीव और पूरे यूक्रेन में सामान्य बात हो गई है.' यह घटना यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच ऊर्जा संकट की गंभीर स्थिति को एक बार फिर उजागर करती है.

यूक्रेन के हमले से रूस में पावर कट

बिजली संकट का सामना सिर्फ यूक्रेन ही नहीं बल्कि रूस भी कर रहा है. हाल ही में यूक्रेन की ओर से किए गए रातभर चले ड्रोन हमले से दक्षिण-पश्चिमी रूस के शहर वोरोनेझ में बिजली और हीटिंग सप्लाई अस्थायी रूप से बाधित हो गई. 

क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर गुसेव ने रविवार को इस हमले की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि यह हमला वोरोनेझ शहर में हुआ, जो इसी नाम के बड़े क्षेत्र की प्रशासनिक राजधानी है. उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement