रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल के अधिक समय से चल रहे युद्ध में अब जल्द नया मोड़ आने की संभावना है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वह गुरुवार को तुर्की के इस्तांबुल शहर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलकर सीधी बातचीत करने के लिए तैयार हैं.
ज़ेलेंस्की के तरफ से यह प्रस्ताव तब आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति से कहा था कि वह पुतिन की ओर से की गई बातचीत की पेशकश को तुरंत स्वीकार करें.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत कर एक स्थायी शांति समझौता का प्रस्ताव रखा था. यह घटनाक्रम बीते 48 घंटों में यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं द्वारा सोमवार से 30 दिन के संघर्षविराम की अपील के बाद सामने आया.
यह ऐसा पहला मौका होगा जब 2022 के बाद रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच सीधे तौर पर बातचीत होगी. इससे पहले कूटनीतिक चैनल के जरिए संघर्षविराम को लेकर कई बातचीत हुई.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पुतिन-ज़ेलेंस्की के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर पोस्ट किया है. ट्रंप ने कहा कि पुतिन अब संघर्षविराम समझौता नहीं, बल्कि सीधे बातचीत करना चाहते हैं ताकि इस युद्ध में चल रहे खूनखराबे पर विराम लगाया जा सके.
ट्रंप बोले- यूक्रेन को पुतिन से मिले प्रस्ताव को तुरंत ही स्वीकार कर लेना चाहिए, ताकि समझौते पर आगे बात बन सके. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पुतिन फिलहाल द्वितीय विश्व युद्ध की जीत का जश्न मना रहे हैं, जो अमेरिका की मदद के बिना कभी संभव नहीं हो सकती थी.
aajtak.in