मिडिल ईस्ट में बढ़ रही टेंशन! ईरान के दरवाजे पर US का वॉरशिप, ट्रंप बोले- हम बातचीत को तैयार

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान से बातचीत करना चाहते हैं. लेकिन साथ ही अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपनी सैन्य मौजूदगी भी मजबूत कर दी है, जहां छह युद्धपोत, एक विमानवाहक पोत और अन्य जहाज तैनात हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से बातचीत की संभावना जताई है. (Photo: AP) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से बातचीत की संभावना जताई है. (Photo: AP)

aajtak.in

  • तेहरान,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि बढ़ते तनाव के बीच वह ईरान से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप ने गुरुवार को कैनेडी सेंटर में पत्रकारों से कहा, 'इस समय हमारे बहुत बड़े और बेहद ताकतवर जहाज ईरान की ओर बढ़ रहे हैं, और यह अच्छा होगा अगर हमें उनका इस्तेमाल न करना पड़े.'

मिडिल ईस्ट में अमेरिका के 6 जहाज

Advertisement

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका का एक नया नौसैनिक विध्वंसक जहाज मिडिल ईस्ट में दाखिल हो गया है. वहीं ईरानी अधिकारी अमेरिका के साथ संभावित सैन्य टकराव की तैयारी कर रहे हैं.

पिछले 48 घंटों के भीतर यूएसएस डेलबर्ट डी ब्लैक नाम का जहाज इस क्षेत्र में पहुंचा है. इसके साथ ही मिडिल ईस्ट में अमेरिकी विध्वंसक जहाजों की संख्या छह हो गई है. इनके अलावा एक एयरक्राफ्ट कैरियर और तीन अन्य तटीय युद्धपोत भी वहां मौजूद हैं.

ईरान की सेना को मिले 1000 नए ड्रोन

इसी बीच, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को एक हजार नए ड्रोन मिले हैं. ईरान सैन्य टकराव की तैयारी कर रहा है, क्योंकि तेहरान को लगता है कि अमेरिका की शर्तों पर कोई समझौता करना युद्ध से ज्यादा महंगा साबित होगा. यह जानकारी तेहरान के सूत्रों ने हिज़्बुल्लाह से जुड़े अखबार 'अल अखबार' को गुरुवार को दी.

Advertisement

US और इजरायल की कार्रवाई से सीख लेकर तैयार किए गए ड्रोन

ईरानी सेना को मिले ड्रोन उभरते खतरों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. इन्हें जून में अमेरिका और इजरायल की कार्रवाई से मिले अनुभवों के आधार पर विकसित किया गया है. इनका निर्माण रक्षा मंत्रालय के सहयोग से सेना के विशेषज्ञों ने किया है.

इनमें अलग-अलग श्रेणियों के ड्रोन शामिल हैं. इनमें लड़ाकू, हमला करने वाले, निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध से जुड़े ड्रोन हैं. इन्हें जमीन, समुद्र और हवा में मौजूद स्थिर और मूविंग टारगेट्स को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement