ट्रंप की टैरिफ धमकी पर यूरोप एकजुट, आठ देशों ने किया डेनमार्क-ग्रीनलैंड के समर्थन का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने की धमकी के बाद आठ यूरोपीय देशों ने एकजुटता दिखाते हुए डेनमार्क और ग्रीनलैंड का समर्थन किया है. इन देशों ने कहा है कि वे किसी भी बाहरी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के खिलाफ यूरोप एकजुट (File Photo: ITG) डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के खिलाफ यूरोप एकजुट (File Photo: ITG)

प्रणय उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

आठ यूरोपीय देशों ने एक साझा बयान जारी कर डेनमार्क और ग्रीनलैंड के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है. इन देशों ने आर्कटिक क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभ्यास 'पोलर एंड्योरेंस' (Polar Endurance) को नाटो (NATO) की साझा सुरक्षा का एक अहम हिस्सा बताया है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने की हालिया धमकी पर कड़ा रुख अपनाते हुए इन देशों ने चेतावनी दी है कि ऐसी धमकियां ट्रांसअटलांटिक संबंधों को कमजोर करती हैं. 

Advertisement

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी ट्रंप की टैरिफ की धमकी को पूरी तरह से गलत करार दिया है. स्टार्मर के मुताबिक, ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) किसी के भी हित में नहीं है और यह वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा. 

यूरोपीय देशों ने साफ कर दिया है कि वे अपनी संप्रभुता बनाए रखने के लिए किसी भी बाहरी आर्थिक या राजनीतिक दबाव के खिलाफ एकजुट और दृढ़ रहेंगे.

सैन्य अभ्यास 'पोलर एंड्योरेंस' और NATO की सुरक्षा

यूरोपीय देशों ने अपने बयान में जोर दिया कि 'पोलर एंड्योरेंस' केवल एक सैन्य अभ्यास नहीं है, बल्कि यह NATO की सामूहिक सुरक्षा व्यवस्था का प्रतीक है. उन्होंने डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोगों को भरोसा दिलाया कि पूरा यूरोप उनके साथ खड़ा है. साझा सुरक्षा के इस ढांचे को मजबूत बनाए रखना क्षेत्र की स्थिरता के लिए जरूरी बताया गया है, विशेषकर तब जब वैश्विक शक्तियों के बीच तनाव बढ़ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीन से दुश्मनी! अब ट्रंप ने EU को दी टैरिफ की धमकी, भारत के लिए कैसे एक मौका?

ट्रेड वॉर पर ब्रिटेन का कड़ा रुख

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप की आर्थिक नीतियों की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि टैरिफ की धमकी देकर व्यापार युद्ध शुरू करना एक बड़ी गलती होगी. स्टार्मर का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नियमों के खिलाफ जाकर किसी एक देश को निशाना बनाना ट्रांसअटलांटिक गठबंधन की नींव को हिला सकता है, जो दशकों से वैश्विक व्यवस्था का आधार रहा है.

आठ देशों के इस साझा बयान ने यह संदेश दिया है कि वे अपनी नीतियों और संप्रभुता के मामले में किसी भी तीसरे देश के दबाव को स्वीकार नहीं करेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement