Surya Grahan के दौरान इस शहर में पूरी तरह छा जाएगा अंधेरा, लगाई गई इमरजेंसी

Solar Eclipse 2024: नियाग्रा फॉल्स इलाके में पूर्ण सूर्य ग्रहण के सबसे खूबसूरत नजारों में से एक नजारा दिखेगा जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए शहर ने बड़ी तैयारियां की हैं और इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.

Advertisement
नियाग्रा फॉल्स से पूर्ण सूर्य ग्रहण का बेहद खूबसूरत नजारा दिखेगा (Photo- Reuters) नियाग्रा फॉल्स से पूर्ण सूर्य ग्रहण का बेहद खूबसूरत नजारा दिखेगा (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

पूर्ण सूर्य ग्रहण को देखते हुए कनाडा के ओंटारियो में स्थित नियाग्रा फॉल्स क्षेत्र में इमरजेंसी की घोषणा की गई है. 8 अप्रैल को लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण 1979 के बाद ओंटारियो में लगने वाला पहला ग्रहण होगा. नियाग्रा फॉल्स को पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक घोषित किया गया है जिसे देखते हुए वहां 10 लाख लोग ग्रहण देखने पहुंच रहे हैं.

Advertisement

अमेरिकी टीवी चैनल नेशनल जियोग्राफिक ने कहा है कि नियाग्रा फॉल्स क्षेत्र से पूर्ण सूर्य ग्रहण का बेहद खूबसूरत नजारा दिखेगा जिसके बाद से ही कनाडा के विभिन्न इलाकों से लोग यहां पहुंच रहे हैं. लोग यहां पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं जब चंद्रमा कुछ मिनटों के लिए सूर्य की किरणों को पूरी तरह ओंटारियो में पहुंचने से रोक देगा.

पूर्ण सूर्य ग्रहण तब दिखता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा तीनों एक सीध में होते हैं और चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है. इससे चंद्रमा पृथ्वी पर जाने वाली किरणों को पूरी तरह रोक देता है और पृथ्वी के जिस हिस्से में उसकी पूर्ण छाया दिखती है, वहां पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखता है.

पूर्ण सूर्य ग्रहण को देखते हुए नियाग्रा में आपातकाल की घोषणा

Advertisement

ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' के मुताबिक, नियाग्रा फॉल्स के मेयर जिम दियोदाती ने मार्च में कहा था कि उन्हें उम्मीद है, सूर्य ग्रहण के दौरान उनके शहर में एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा पर्यटक आएंगे.

नियाग्रा की स्थानीय नगरपालिका ने इस इवेंट के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. गुरुवार को इसकी घोषणा की गई जिसमें ट्रैफिक जाम, इमरजेंसी सेवाओं की मांग में इजाफा और सेलफोन नेटवर्क ओवरलोड को लेकर तैयारी करने पर जोर दिया गया.

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?

साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. यह उत्तरी अमेरिका में दिखेगा जिसमें अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको जैसे इलाके शामिल हैं. वहीं, कोलंबिया, कैरेबियन, वेनेजुएला, स्पेन, ब्रिटेन, आयरलैंड, पुर्तगाल और आइसलैंड में सूर्य ग्रहण को आंशिक रूप से देखा जा सकेगा.

सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार, 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और  इसकी अवधि 5 घंटे 10 मिनट होगी. ये ग्रहण 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement