सेना को संबोधित करने गए शहबाज शरीफ टैंक पर चढ़ गए, कहा- रिटायरमेंट के बाद किताब लिखकर बताऊंगा आपकी 'बहादुरी'

पाकिस्तान स्थित सियालकोट के पसरूर आर्मी छावनी में पीएम शहबाज शरीफ नौटंकी करते नजर आए. उन्होंने टैंक के ऊपर ही असीम मुनीर और एयर मार्शल बाबर की पीठ ठोकी, तो सेना के अधिकारी उन्हें टैंक से ही सैल्यूट ठोकते नजर आए.

Advertisement
पसरूर आर्मी छावनी में PM शहबाज शरीफ. पसरूर आर्मी छावनी में PM शहबाज शरीफ.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को सियालकोट में स्थित पसरूर आर्मी छावनी पहुंचे. 10 मई को हमले में इंडियन आर्मी ने इस आर्मी कैंप का रडार सिस्टम नष्ट कर दिया था. सैनिकों से मिलने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यहां पूरा ड्रामा किया. शहबाज शरीफ ने वही पुरानी बातें दोहरायी और पाकिस्तानी सेना की कथित बहादुरी के राग गाए. 

शहबाज शरीफ अपने पूरे रंग रूप में पीएम नरेंद्र मोदी की कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पाकिस्तान के लिए ऑपरेशन सिंदूर की हकीकत तो अलग थी. यहां तो पाकिस्तान पूरी तरह पिट चुका था. 

Advertisement

टोपी पहनकर पसरूर आर्मी कैंट पहुंचे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वहां मौजूद एक टैंक पर चढ़ गए. उन्होंने टैंक के ऊपर से ही अपना संबोधन दिया. इस टैंक के पीछे एक पोस्टर लगा हुआ था. इस पोस्टर में उनकी तस्वीरें थी जो भारत के एयर स्ट्राइक में मारे गए हैं. ये टैंक घास से ढका हुआ था और इसे ऐसे पेश से किया गया था मानो जंग की स्थिति है. शहबाज शरीफ लोहे की सीढ़ी से इस टैंक पर पहुंचे.

शहबाज शरीफ के साथ आर्मी चीफ असीम मुनीर, पाकिस्तान के एयर चीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत दूरे सैन्य अधिकारी मौजूद थे. शहबाज शरीफ ने इस दौरान कई बार नौटंकी करते नजर आए. उन्होंने टैंक के ऊपर ही असीम मुनीर और एयर मार्शल बाबर की पीठ ठोकी, तो सेना के अधिकारी उन्हें सैल्यूट दागते नजर आए. 

Advertisement
पसरूर आर्मी छावनी पहुंचे शहबाज शरीफ (फोटो-X)

अपने भाषण में शरीफ ने पाकिस्तानी सेना की खूब तारीफ की. उन्होंने शेखी बघारते हुए कहा कि दुश्मन हमसे कई गुना बड़ा था लेकिन आपने उन्हें निरूत्तर कर दिया है. हालांकि शरीफ ने अपने पूरी भाषण में इंडियन स्ट्राइक से हुए नुकसान की चर्चा नहीं की. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की बहादुरी पर आने वाले दिनों में कई किताबें लिखी जाएगी और इस पर रिसर्च किया जाएगा. 

शहबाज शरीफ ने कहा कि उन्हें कभी मौका मिलेगा तो वे पाकिस्तानी सेना की बहादुरी पर किताब लिखेंगे. शहबाज ने पाकिस्तानी जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी बहादुरी के दम पर हमारे सैनिक कौम की आंखों की तारे बन गए हैं. 

शहबाज शरीफ ने कहा कि, "मुझे बतौर वजीर-ए-आजम पाकिस्तान आपके नेतृत्व पर गर्व है. जंग के दौरान मैंने एक लम्हें के लिए भी इनके चेहरे पर शिकन नहीं देखी. जब भी दुश्मन आगे बढ़ने की बात करता था, तो हमारे सेना के प्रमुख मुझसे कहते थे कि क्या मैं इसका इस तरह से जवाब दूं... ये वो दास्तान है, जुर्रत और बहादुरी की जो कभी मुझे मौका मिला तो मैं रिटायर होने के बाद अपनी किताब में लिखूंगा. लेकिन आज आपने पाकिस्तान का सिर ऊंचा कर दिया है."

Advertisement
पसरूर आर्मी छावनी में शहबाज शरीफ (फोटो-X)

शहबाज शरीफ ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद करने की सोचा भी तो फिर वो रेड लाइन है कि वाकई खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा. पानी को जो हमारा हक है वो हमारे जवान अपनी बहादुरी और कुर्बानियों से हासिल करेंगे. 

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में 100 आतंकी मारे गए हैं, जबकि 30 से 40 पाकिस्तानी सेना के जवान इस ऑपरेशन में मारे गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement