रूस-यूक्रेन के बीच तनाव फिर से बढ़ता दिख रहा है. गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर ICBM मिसाइलों से हमला किया. इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हम यूक्रेन के खिलाफ हाइपरसोनिक हथियार का इस्तेमाल करते हैं, तो हम नागरिकों को चेतावनी देंगे. पुतिन ने कहा कि हमें उन लोगों के सैन्य उद्देश्यों के खिलाफ हथियारों का उपयोग करने का अधिकार है जो हमारे खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल करते हैं.
हम जवाब देंगे...
पुतिन ने कहा कि तनाव बढ़ने की स्थिति में हम जवाब देंगे. इस दौरान ICBM मिसाइल के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने कहा कि पश्चिमी आक्रमण के जवाब में रूस ने मिसाइल का परीक्षण किया है. पुतिन ने कहा कि रूस ने नई मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. उन्होंने साफ किया कि पश्चिमी हथियारों से रूस पर हमले से विशेष ऑपरेशन का नतीजा नहीं बदलेगा.
इससे पहले रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर पर 21 नवंबर की सुबह 5 से 7 बजे के बीच ICBM मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला किया. इस जंग में पहली बार इंटरकॉन्टीनेंट बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है. संभावना है कि इसके लिए रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइलों का इस्तेमाल किया हो. जिसे अस्त्राखान इलाके से दागा गया था.
यूक्रेन ने की हमले की पुष्टि
यूक्रेन की वायुसेना ने इस हमले की पुष्टि की है. इस मिसाइल के अलावा किंझल हापरसोनिक और केएच-101 क्रूज मिसाइलों से भी हमला किया गया है. यूक्रेनी वायुसेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और ढांचों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले में गैर-परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. क्रूज मिसाइलों को दागने के लिए रूस ने अपने लंबी दूरी के बमवर्षकों Tu-95MS का इस्तेमाल किया है. ये बमवर्षक वोल्गोग्राड इलाके से उड़े थे. जबकि किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलों को ताम्बोव इलाके से उड़े MiG-31K फाइटर जेट से दागा गया था.
इस बीच रूस की तरफ से दावा किया गया है कि उसके हवाई डिफेंस सिस्टम ने दो ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को मार गिराया है. इन मिसाइलों को यूक्रेन ने रूस की तरफ दागा था. पहली बार यूक्रेन ने इस मिसाइल का इस्तेमाल रूस के खिलाफ किया था.
यह भी पढ़ें: 'पुतिन ने यूक्रेन को बना दिया टेस्टिंग ग्राउंड', रूसी मिसाइल अटैक पर भड़के वोलोडिमिर जेलेंस्की
बता दें कि 20 नवंबर 2024 को यूक्रेन की इंटेलिजेंस ने दावा किया था है कि रूसी सेना अपने इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल RS-26 Rubezh को दागने की तैयारी कर रहा है. ये मिसाइल कपुस्तिन यार एयर बेस से लॉन्च की जाएगी. इस इलाके को अस्त्रखान भी कहते हैं. संभावना है कि इस मिसाइल में परमाणु हथियार न हो. लेकिन कम तीव्रता वाला परमाणु हथियार या खतरनाक पारंपरिक वेपन लगा सकते हैं.
क्या है इस मिसाइल में खास
इस मिसाइल का वजन 36 हजार किलोग्राम है. इसमें एक साथ 150/300 किलोटन के 4 हथियार लगाए जा सकते हैं. यानी ये मिसाइल MIRV तकनीक से लैस है. यानी एक साथ चार टारगेट्स पर हमला कर सकती है. यह मिसाइल Avangard हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल को ले जाने में भी सक्षम है. यानी हमला और भी तगड़ा हो सकता है.
aajtak.in