यूक्रेन के पास येस्क शहर में रूसी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत, 6 लापता

यूक्रेन से सटे येस्क शहर में रूस का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. इस विमान की पहचान सुखोई एसयू-34 फाइटर जेट के रूप में हुई. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले चालक दल बाहर निकलने में कामयाब रहा.  

Advertisement
सुखोई एसयू-34 फाइटर जेट (फोटो- न्यूज एजेंसी) सुखोई एसयू-34 फाइटर जेट (फोटो- न्यूज एजेंसी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:16 AM IST

रूस के येस्क शहर में एक सुपरसोनिक सैन्य विमान आवासीय बिल्डिंग से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसकी वजह से भीषण आग लग गई और चारों ओर आग की लपटें फैल गईं. इस हादसे में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबर है.

यूक्रेन से सटे येस्क शहर की इस बहुमंजिला इमारत से आग का गोला फूटता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुरुआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है. इसके अलावा छह लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहचान सुखोई एसयू-34 फाइटर जेट के रूप में हुई. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले चालक दल बाहर निकलने में कामयाब रहा.  

आग के साथ ही हुआ विस्फोट

वहीं रूस की तास समाचार एजेंसी ने गवाहों के हवाले से बताया कि इस हादसे के बाद बिल्डिंग के 9 फ्लोर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. इसके साथ ही विमान में मौजूद हथियारों के विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी. राहत की बात ये है कि जल्द ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. 

हालांकि इस हादसे को लेकर मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि सैन्य हवाई क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरते समय एक एसयू -34 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. और इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण टेकऑफ के दौरान एक इंजन में आग लगना था. 

Advertisement

बिल्डिंग में रहते थे 600 परिवार

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने आपातकालीन सेवाओं के हवाले से बताया कि अपार्टमेंट की इमारत की पांच मंजिलों में आग लगी थी, जबकि ऊपरी मंजिलें गिर गई थीं और लगभग 45 अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस बिल्डिंग में करीब 600 लोग रहते हैं. शहर के गवर्नर ने बताया कि हादसे के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और मरने वालों की पहचान की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement