Russia-Ukraine Easter Ceasefire: रूस-यूक्रेन जंग में ईस्टर ब्रेक, व्लादिमीर पुतिन ने किया युद्धविराम का ऐलान

रूस-यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के बीच व्लादिमीर पुतिन ने युद्धविराम का ऐलान किया. ईस्टर त्योहार के मद्देनजर इसकी घोषणा की गई. हालांकि, युद्धविराम रविवार की मध्य रात्रि तक ही होगी. इस युद्धविराम के प्रयास को शांति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो - पीटीआई) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो - पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ जंग के बीच युद्धविराम का ऐलान किया. पुतिन ने ऐलान किया कि शनिवार रात 8 बजकर 30 मिनट से रविवार मध्य तक ईस्टर युद्धविराम होगा. यह निर्णय ईस्टर के त्योहार के दौरान मानवीय राहत और शांति के प्रयासों के तहत लिया गया.

व्लादिमीर पुतिन ने क्या कहा?

व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन भी रूस द्वारा ऐलान किए गए युद्धविराम के नियमों का पालन करेगा और शांति का रास्ता अपनाएगा. यह फैसला ईस्टर त्योहार को देखते हुए मानवीय कारणों से लिया गया. 

Advertisement

हालांकि, पुतिन ने सेना प्रमुख वैलेरी गेरासिमोव को निर्देश दिया है कि अगर युद्धविराम के दौरान अगर यूक्रेन नियमों का पालन नहीं या उल्लंघन करता है तो सेना को तैयार रहना चाहिए. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने क्रेमलिन में एक बैठक में पुतिन द्वारा गेरासिमोव से कही गई बात को लेकर ये हवाला दिया है.

यह भी पढ़ें: 'अगर शांति समझौते पर बात नहीं बनी तो...', ट्रंप के विदेश मंत्री ने पुतिन-जेलेंस्की को दे दिया अल्टीमेटम

अमेरिका की ओर से दबाव

पुतिन की ओर से युद्धविराम का ऐलान ऐसे समय किया गया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

ऐसी खबरें आईं थी कि ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो रूस-यूक्रेन के बीच धीमी गति से चल रहे शांति वार्ता को लेकर नाराज हैं. शुक्रवार को दोनों नेताओं ने कहा था कि अगर जल्द कोई नतीजा नहीं निकलता है तो अमेरिका वार्ता से दूरी बना लेगा.

Advertisement

रूस का यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला

इससे पहले बीते सप्ताह रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए. उत्तरी यूक्रेनी शहर सुमी में रूस ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिसमें 34 लोग मारे गए और 117 घायल हुए. यह इस साल का अबतक रूस द्वारा सबसे घातक हमला रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement