'रूस के 167 हवाई हमले किए नाकाम, बढ़ते हमलों के बीच कड़े प्रतिबंधों की जरूरत', जेलेंस्की की अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में कहा कि उनकी हवाई रक्षा ने रूस के 167 हवाई हमलों को नष्ट कर दिया है. रूस ने इस माह ही हजारों ड्रोन, मिसाइलें और बम यूक्रेन पर छोड़े हैं. जेलेंस्की ने कड़े और प्रभावी प्रतिबंधों की मांग की है ताकि युद्ध को रोका जा सके.

Advertisement
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

ओमकार

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने बताया कि शनिवार रात को उनके हवाई रक्षा योद्धाओं ने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए 167 हवाई लक्ष्यों को नाकाम कर दिया. उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया जो उनके आसमान की रक्षा कर रहे हैं.

जेलेंस्की ने बताया कि कुल मिलाकर, रूस ने 183 हमलावर ड्रोन और विभिन्न प्रकार के 11 मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिनमें "किंजल," बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'खारकीव पर हमले सिर्फ तबाही के इरादे से किए जा रहे', बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, कहा- रूस का मकसद पूर्ण विनाश

रूस ने 2800 ड्रोन, 3000 बम और 140 मिसाइलें दागीं

जेलेंस्की ने कहा कि इस हमले में मुख्य रूप से पोल्टावा क्षेत्र, खासकर क्रेमेंचुक को निशाना बनाया गया. यह सिर्फ एक रात की घटना है, जबकि इस महीने में ही रूस ने लगभग 2,800 हमलावर ड्रोन, लगभग 3,000 नियंत्रित हवाई बम और 140 विभिन्न प्रकार की मिसाइलें यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल की हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि मॉस्को यह सब चार वर्षों से कर रहा है और हमलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए आने वाले हफ्तों में रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा करने के सभी फैसले लेना बेहद अहम है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन शांति वार्ता एक घंटे से भी कम समय में खत्म... जेलेंस्की बोले- मॉस्को पर लगाया जाए G7 स्तर पर प्रतिबंध

स्थानीय स्तर पर बढ़ रही महंगाई

जेलेंस्की ने आगे कहा कि इस युद्ध को रोकने के लिए कीमतों पर नियंत्रण अहम है. रूसी बैंकों और वित्तीय क्षेत्र के खिलाफ ऐसे प्रतिबंध लगाने होंगे जो वास्तविक रूप से प्रभावशाली हों. साथ ही प्रतिबंधों को टालने वाली योजनाओं से भी लड़ाई जारी रखनी होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका, यूरोपीय संघ और जी7 देश इस दिशा में कार्रवाई करने की क्षमता रखते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement