एयरबेस पर हमले का बदला ले रहे पुतिन! यूक्रेनी शहरों में 300 से ज्यादा ड्रोन-मिसाइल से किया अटैक

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने देश भर में कुल 315 ड्रोन दागे, जिनमें से 277 को मार गिराया गया. इसके साथ ही यूक्रेनी सेना ने रूस द्वारा लॉन्च किए गए सात मिसाइलों को भी हवा में मार गिराया. इन हमलों में यूक्रेनी शहरों को बड़ा नुकसान हुआ है, और एक शख्स की मौत हुई है.

Advertisement
व्लादिमीर पुतिन (File photo) व्लादिमीर पुतिन (File photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

रूस ने यूक्रेन पर एक और बड़ा ड्रोन हमला किया है, जिसमें एक शख्स की मौत हुई और कीव शहर के कई इलाकों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही, वेस्टर्न पोर्ट ओडेसा के एक मेटर्निटी वार्ड पर भी हमला हुआ है, लेकिन यहां किसी नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है.

इस हमले से पहले, रूस ने सोमवार को यूक्रेन पर 500 ड्रोन-मिसाइलों के साथ सबसे बड़ा हमला किया था. रूस ने इन बढ़ी हुई कार्रवाइयों को यूक्रेन के हालिया हमलों के जवाबी कदम के रूप में बताया है. कीव पर रातभर हुए हमलों में बताया जा रहा है कि चार लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप से मस्क फैमिली की लड़ाई के बीच पंचायती मोड में रूस... पहले दिया शरण देने का ऑफर, अब मॉस्को पहुंचे मस्क के पिता

कीव के सात जिलों में रातभर हमले

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रातभर ये हमले शहर के 10 जिलों में से सात पर हुए. कीव और यूक्रेन के अधिकांश क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी लगभग पांच घंटे तक सुबह 5 बजे (0200 GMT) तक जारी रही. इन ड्रोन हमलों से शहर के आवासीय और गैर-आवासीय इलाकों में आग लग गई.

शहर में धमाकों की आवाज, आसमान में रातभर छाई रही रौशनी

रॉयटर्स ने बताया कि शहर में तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और रात के दौरान आसमान में धमाकों की वजह से रौशनी छाई रही. हमले में शहर के केंद्र में एक ऑफिस बिल्डिंग को भी गंभीर नुकसान पहुंचा. यह भवन युद्ध से पहले यूके वीजा आवेदन केंद्र के रूप में काम करता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'रूस-भारत-चीन के बीच त्रिकोणीय सहयोग बनाने का अच्छा मौका', रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का बड़ा बयान

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने देश भर में कुल 315 ड्रोन दागे, जिनमें से 277 को मार गिराया गया. इनके अलावा यूक्रेनी सेना के मुताबिक, रूस ने सात मिसाइलें भी दागी थीं, लेकिन यूक्रेनी एयर डिफेंस ने उन्हें हवा में ही मार गिराया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement