पाकिस्तान को भी भारत की तरह मिला सस्ता तेल? रूस ने दिया जवाब

पाकिस्तान में रूस के राजदूत दानिला गनिच ने इमरान खान सरकार को व्यापार समझौते को लेकर किए गए दावे का खंडन किया है. सत्ता से हटने के बाद इमरान खान लगातार ये कहते रहे हैं कि उनकी सरकार ने रूस के साथ ईंधन और गेहूं को लेकर व्यापार समझौता किया था. लेकिन रूसी राजदूत ने इस दावे को गलत बताया है.

Advertisement
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Photo- Reuters) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • रूस ने इमरान खान के व्यापार समझौते के दावे को किया खारिज
  • नहीं हुआ रूस-पाकिस्तान के बीच कोई व्यापार समझौता
  • रूस बोला- बस बातचीत चल रही थी जो अब भी जारी है

रूस ने पाकिस्तान की पिछली सरकार के उस दावे का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान और रूस के बीच रियायती दरों पर ईंधन तेल और गेहूं की खरीद को लेकर कोई समझौता किया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सत्ता से हटने के बाद से बार-बार ये दावा किया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार रूस से सस्ता तेल खरीद रही थी और इस संबंध में उनकी सरकार ने रूस को एक पत्र भी लिखा था.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में रूस के राजदूत दानिला गनिच ने इमरान खान के दावों का खंडन किया है. रूसी राजदूत ने कहा है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान केवल पाकिस्तानी और रूसी अधिकारियों के बीच बातचीत हो रही थी, कोई समझौता नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ सरकार के दौरान भी वो बातचीत जारी है.

दानिला गनिच ने इमरान खान के दावों का खंडन करते हुए कहा, 'मैं पुष्टि करता हूं कि पाकिस्तान के साथ सस्ते दामों पर गेहूं और तेल के व्यापार को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है.'

यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर लगे पश्चिमी प्रतिबंधों को देखते हुए पाकिस्तान भी रूस से व्यापार नहीं कर पा रहा है. रूस प्रतिबंध के कारण डॉलर में व्यापार नहीं कर सकता इसलिए भारत की तरह ही पाकिस्तान भी व्यापार के नए रास्ते तलाश रहा है.

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया में आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान रूसी तेल और गेहूं के आयात के लिए वस्तु-विनिमय प्रणाली अपनी सकता है. इसके तहत पाकिस्तान रूसी सामानों की कीमत के बदले में उसी कीमत के अन्य दूसरे सामान रूस को देगा.

भारत ने जब रूस पर प्रतिबंधों के बावजूद भी रूस से व्यापार जारी रखा तो बहुत से देशों ने उसकी आलोचना की थी लेकिन भारत अपनी स्वतंत्र विदेश नीति से पीछे नहीं हटा. उसी तरह पाकिस्तान का भी कहना है कि राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए व्यापार के लिए उसकी एक खुली नीति है.

पिछले महीने पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता असीन इफ्तिखार ने कहा था, 'हमारी नीति स्पष्ट है. आर्थिक और व्यापार संबंधों के बढ़ाने के संदर्भ में, हमारी एक खुली नीति है, जो राष्ट्रीय हित से प्रेरित है. जहां भी हम देखते हैं कि देश को फायदा हो रहा है, हम उसी रास्ते पर चलते हैं.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement