'भारत को हमारी मदद की जरूरत नहीं, वह खुद सक्षम है', दिल्ली ब्लास्ट की जांच पर बोले मार्को रुबियो

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दिल्ली ब्लास्ट की जांच में भारत को मदद की पेशकश के सवाल पर कहा कि भारतीय एजेंसियों इस तरह की घटनाओं की जांच करने में पूरी तरह सक्षम हैं, उन्हें हमारी जरूरत नहीं है.

Advertisement
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो. (Photo: AP) अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो. (Photo: AP)

aajtak.in

  • ओंटारियो,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को कहा कि उनके देश में​ दिल्ली बम ब्लास्ट की जांच में भारत को मदद की पेशकश की थी. रुबियो ने भारतीय जांच एजेंसियों की तारीफ करते हुए कहा, 'उनके जांच अधिकारी बहुत प्रोफेशनल हैं और जांच करने में पूरी तरह सक्षम हैं. उन्हें हमारी मदद की जरूरत नहीं.' 

जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद कनाडा में पत्रकारों से बात करते हुए रुबियो ने कहा, 'हमने मदद की पेशकश की है, लेकिन मुझे लगता है कि वे इस तरह की घटनाओं की जांच करने में बहुत सक्षम हैं. उन्हें हमारी मदद की जरूरत नहीं है, और वे अच्छा काम कर रहे हैं.'

Advertisement

दिल्ली ब्लास्ट में 12 लोगों की हुई मौत

भारत की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए एक कार विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. भारत सरकार ने इसे आतंकी हमला माना है और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर जांच शुरू की है. फोरेंसिक टीमें और एंटी टेरर यूनिट्स लगातार सबूतों की जांच कर रही हैं और अधिकारी इस हमले के पीछे के मकसद और इसके लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने में लगे हैं.

नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी भारत के साथ एकजुटता दिखाई और ​रेड फोर्ट कार ब्लास्ट की निंदा करते हुए बयान जारी किया. भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने 11 नवंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जो नई दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट में मारे गए. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

Advertisement

कनाडा में मिले जयशंकर और रुबियो 

इससे पहले, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया विस्फोट का मुद्दा भी शामिल था. एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि वह दिल्ली विस्फोट में लोगों की मौत पर रुबियो की संवेदना की सराहना करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement