ऋषि सुनक का पहला बड़ा यू-टर्न, COP-27 की मीटिंग में भाग लेने जाएंगे इजिप्ट

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक की चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ब्रिटिश पीएम बनने के बाद सुनक के ऑफिस की तरफ से कहा गया था कि वो जलवायु परिवर्तन पर होने वाली COP-27 मीटिंग में भाग लेने नहीं जाएंगे, लेकिन सुनक ने अब अपने इस फैसले से यू-टर्न ले लिया है.

Advertisement
ऋषि सुनक (File Photo) ऋषि सुनक (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद ऋषि सुनक ने पहला बड़ा यू-टर्न लिया है. अब सुनक ने इजिप्ट में अगले सप्ताह होने जा रही COP-27 मीटिंग में शामिल होने का फैसला किया है. इससे पहले सुनक के ऑफिस की तरफ से कहा गया था कि ब्रिटिश पीएम इस मीटिंग में भाग नहीं लेंगे. इस फैसले के बाद सुनक को ब्रिटिश नेताओं और ब्रिटेन की जनता का काफी गुस्सा झेलना पड़ा था.

Advertisement

ऋषि सुनक ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'जलवायु परिवर्तन पर एक्शन लिए बिना भविष्य में समृद्धि की उम्मीद नहीं की जा सकती है.' सुनक ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश किए बिना भविष्य में ऊर्जा के बात करना बेमानी है.

सुनक के इस फैसले से कई ब्रिटिश नेताओं के साथ आम जनता खुश है, लेकिन उनके यू-टर्न ने अब लोगों के दिमाग में उनके प्रति संशय पैदा कर दिया है. सुनक के आलोचकों का कहना है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का एक मौका छोड़ने जा रहे थे. ब्रिटेन में लिज ट्रस से पहले बोरिस जॉनसन के नेतृत्व में स्कॉटलैंड में COP-26 की मीटिंग हुई थी. इस बैठक में बोरिस ने ब्रिटेन को नेट जीरो कार्बन एमिशन की तरफ ले जाने वाले के लिए कदम आगे बढ़ाए थे.

Advertisement

बता दें कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं. वो पहले भारतवंशी हैं, जिन्हों ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का पद संभाला है. सुनक राजनीति की अलावा अपनी संपत्ति को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. सुनक की शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणन मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है. इस साल संडे टाइम्स की रिच लिस्ट में सुनक यूके के सबसे धनी 250 लोगों की सूची में 222वां स्थान पर थे. रिपोर्ट में, ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की 730 मिलियन पाउंड बताई गई थी.

राजनीति में आने से पहले क्या करते थे सुनक

राजनीति में आने से पहले सुनक 2001 से 2004 तक निवेश बैंक, गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक थे और बाद में दो हेज फंडों में हिस्सेदार भी रहे. हालांकि, उनकी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा अक्षता मूर्ति से शादी के बाद का है. अक्षता के पास इंफोसिस में 690 मिलियन पाउंड की 0.93 फीसदी हिस्सेदारी है.

भारत से कैसा कनेक्शन?

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था. ऋषि के पिता डॉक्टर और मां एक दवाखाना चलाती थीं. ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था, जबकि ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement