'गाजा पट्टी को कब्जे में लेगा अमेरिका', इजरायली PM से मुलाकात के बाद बोले राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली पीएम नेतन्याहू ने बुधवार को मुलाकात की. इसके बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी को कब्जे में लेगा और इसका विकास करेगा. वहीं नेतन्याहू ने ट्रंप की बात का समर्थन किया और उन्हें इजरायल का अब तक का सबसे अच्छा दोस्त करार दिया.

Advertisement
इजरायली पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की इजरायली पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. इसी साल 20 जनवरी को कार्यालय में लौटने के बाद ट्रंप की यह किसी विदेशी नेता के साथ पहली बैठक थी. बैठक के बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि अमेरिका गाजा पट्टी का स्वामित्व ले और इसका विकास करे. उन्होंने कहा कि अमेरिका देश युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और इसका विकास करेगा. साथ ही इसका मालिकाना हक रखेगा. 

Advertisement

वहीं ट्रंप के साथ बोलते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि रिपब्लिकन नेता का विचार ऐसा है जो इतिहास बदल सकता है और ट्रंप गाजा के लिए एक अलग भविष्य की कल्पना करते हैं.

गाजा के लोगों को नौकरियां और घर देंगे: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हम गाजा पर अपना अधिकार जताएंगे और साइट पर मौजूद सभी खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी लेंगे. हम नष्ट हो चुकी इमारतों को गिरा देंगे और एक ऐसा आर्थिक विकास करेंगे जो क्षेत्र के लोगों को असीमित संख्या में नौकरियां और आवास प्रदान करेगा."

क्षेत्र में किसी भी सुरक्षा शून्यता को भरने के लिए सैनिकों को तैनात करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम वही करेंगे जो आवश्यक है. यदि यह आवश्यक है, तो हम ऐसा करेंगे".

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि वह अपनी विकास योजना के बाद गाजा में दुनिया भर के लोगों के रहने की कल्पना करते हैं. उन्होंने कहा कि वह मध्य पूर्व की अपनी भावी यात्रा के दौरान गाजा, इज़राइल और सऊदी अरब जाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कोई समय निर्दिष्ट नहीं किया.

'गाजा पूरी तरह विध्वंस स्थल'

जब उनसे उनके प्रस्ताव पर फिलिस्तीनी और अरब नेताओं की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "गाजा की बात कभी कामयाब नहीं हुई. यह पूरी तरह विध्वंस स्थल है. अगर हम सही ज़मीन का टुकड़े को ढूंढ़ सकें और उस क्षेत्र में बहुत सारा पैसा लगाकर कुछ बहुत अच्छी जगहें बना सकें, तो यह पक्का है. मुझे लगता है कि यह गाजा वापस जाने से कहीं बेहतर होगा. यहां के लोग गाजा छोड़ना पसंद करेंगे. मुझे लगता है कि वे रोमांचित होंगे. मुझे नहीं पता कि वे (फिलिस्तीनी) कैसे रहना चाहेंगे."

राष्ट्रपति से जब इस क्षेत्र पर अमेरिका के लंबे समय तक नियंत्रण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं दीर्घकालिक स्वामित्व की स्थिति देखता हूं."

ट्रंप ने सुझाव दिया कि अमेरिका द्वारा ऐसा करने से क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा और उन्होंने कहा, "यह कोई हल्के में लिया गया निर्णय नहीं है. मैंने जिन लोगों से बात की है, वे सभी इस विचार से खुश हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पास उस भूमि का एक टुकड़ा हो."

Advertisement

ट्रंप इजरायल के अब तक के सबसे अच्छे दोस्त: नेतन्याहू

नेतन्याहू ने ट्रंप के बारे में कहा, "आप व्हाइट हाउस में इजरायल के अब तक के सबसे अच्छे दोस्त हैं." प्रधानमंत्री ने ट्रंप के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टिप्पणी की शुरुआत करते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा इजरायल का कड़ा बचाव करने का मतलब है कि उनके देश के लोगों में उनके लिए बहुत सम्मान है. नेतन्याहू ने आगे कहा, "आपने इजरायल से रोके गए हथियारों को मुक्त कर दिया." यह ट्रंप द्वारा गाजा में नागरिक हताहतों की चिंताओं के बीच इजरायल को 2,000 पाउंड (907 किलोग्राम) के बम भेजने पर बिडेन प्रशासन द्वारा लगाए गए रोक को हटाने का संदर्भ था.

नेतन्याहू का कहना है कि ट्रंप उन वादों को पूरा करते हैं जो पहली नज़र में अविश्वसनीय लगते हैं. नेतन्याहू ने कहा, "जब लोग हैरान रह जाते हैं, तो वे अपना सिर खुजाते हैं और कहते हैं 'आप जानते हैं, वह सही कह रहे हैं.'"

उन्होंने आगे कहा कि इजरायल, हमास के साथ चल रही लड़ाई में युद्ध जीतकर जंग खत्म करेगा और इजरायल की जीत अमेरिका की जीत होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement