प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे हैं. सोमवार को मॉस्को पहुंचे पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.
मीटिंग के दौरान पुतिन ने बांहे फैलाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें अपना 'परम मित्र' बताया. रूसी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच प्राइवेट मीटिंग भी हुई, इस मीटिंग में पीएम मोदी को कई तरह के व्यंजन भी परोसे गए.
रूस के सरकारी मीडिया स्पूतनिक के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान उन्हें पांच तरह के व्यंजन परोसे गए.
PM मोदी को परोसे गए ये व्यंजन
1. ताजे फल
2. नट्स
3. ड्राई फ्रूट
4. खजूर
5. डेजर्ट (मिठाई)
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन का निमंत्रण भेजा था. इसके तहत ही मंगलवार यानी आज दोनों नेता द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इस चर्चा में कई अहम मुद्दों पर बातचीत होनी है.
अनोखे अंदाज में PM मोदी का स्वागत
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा,'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परम मित्र आपका हार्दिक स्वागत है. आपको देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई. (हमारे बीच) औपचारिक बातचीत कल होने वाली है.' राष्ट्रपति पुतिन ने मुस्कुराते हुए कहा,'आज अनौपचारिक रूप से घर जैसे माहौल में हम उसी मामले पर बात कर सकते हैं.'
आज की मीटिंग में क्या होगा
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच आधिकारिक बातचीत आज होगी. इससे पहले भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपना रुख साफ कर दिया. भारत की तरफ से एक आधिकारिक बयान में कहा गया (रूस यूक्रेन युद्ध युद्ध का) हल युद्ध के मैदान में नहीं निकाला जा सकता. यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी पीएम मोदी के प्रमुख एजेंडे में शामिल है. इनके अलावा दोनों देशों के बीच आर्थिक मुद्दे पर भी बातचीत होगी.
aajtak.in