ट्विन सुसाइड ब्लास्ट... अगर घुस जाते PAK FC मुख्यालय में आतंकी तो हो सकती थी बड़ी तबाही

पाकिस्तान के पेशावर में एफसी मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले और ट्विन सुसाइड ब्लास्ट में पाक सेना के तीन कमांडो मारे गए हैं. सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मार गिरा बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.

Advertisement
तीन आतंकी ढेर (Photo: ITG) तीन आतंकी ढेर (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार की सुबह भी आम दिन जैसी ही थी. धूप की किरणें धरती पर पहुंचने लगी थीं. सड़कों पर लोग आ रहे थे, जा रहे थे. फ्रंटियर कॉन्स्टैबुलरी (FC) के मुख्यालय में भी असेंबली की तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच कुछ लोग मेन गेट के बाहर पहुंचे. चादर ओढ़े गेट तक पहुंचे एक हमलावर ने एफसी मुख्यालय के मेन गेट के पास खुद को उड़ा लिया.

Advertisement

धमाके की आवाज से अलर्ट हुए सुरक्षाबलों का ध्यान आत्मघाती हमले वाली जगह पर था और इसका फायदा उठाते हुए बाकी हमलावरों ने गोलीबारी करते हुए मुख्यालय में प्रवेश की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक हमलावर को मार गिराया, जबकि तीसरे ने परिसर में स्थित मोटरसाइकिल स्टैंड तक पहुंचकर खुद को उड़ा लिया.

यह हमला सुबह 8 बजे के करीब हुआ. हमले के समय की वजह से यह कहा जा रहा है कि हमलावरों ने पूरी प्लानिंग की थी. समय भी वह चुना था, जब हफ्ते का पहला दिन होने के कारण असेंबली सेशन होता है. असेंबली सेशन के समय सुरक्षाकर्मी एक जगह इकट्ठे होते हैं और मेन गेट के साथ ही परिसर के भीतर महत्वपूर्ण स्थानों पर भी चंद सुरक्षाकर्मी ही तैनात रहते हैं.

हमलावर अगर एफसी मुख्यालय में दाखिल होने में सफल हो जाते, तो बड़ी तबाही मच सकती थी. एफसी मुख्यालय परिसर में आवासीय परिसर के साथ ही अस्पताल भी है और हमलावर अगर इनमें से किसी को भी टार्गेट करने में सफल हो जाते, तो बड़ा नुकसान हो सकता था. मेन गेट पर हुए धमाके के बाद कुछ ही सेकंड में दो अन्य आतंकी मुख्यालय परिसर में घुसने की कोशिश करते दिखे.

Advertisement

सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते एफसी मुख्यालय परिसर में घुसने की कोशिश करते दिखे हमलावरों को ढेर कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश नाकाम कर दी. पेशावर पुलिस के मुताबिक, एफसी मुख्यालय पर तीन आतंकियों ने हमला किया. एक ने मेन गेट पर ही खुद को उड़ा लिया और बाकी दो को सुरक्षाकर्मियों ने प्रवेश द्वार पर घुसने की कोशिश के दौरान ही मार गिराया.

पुलिस अधिकारी डॉक्टर मियां सईद अहमद ने कहा है कि इस हमले में एफसी के तीन कमांडो शहीद हो गए हैं, जबकि दो अन्य जवान घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए लेडी रीडिंग हॉस्पिटल और खैबर टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जवानों की सतर्कता ने बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी है.

यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान से अलग हो सकता है सिंध? जानिए, क्या है सिंधुदेश की मांग और क्यों उठती रही

पेशावर के अस्पतालों में कुल 12 घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन क्लीयरेंस शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की निंदा करते हुए जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी है. पीएम शहबाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया है. वहीं, राष्ट्रपति जरदारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि बाहरी समर्थन प्राप्त फितना-अल-खवारिज पाकिस्तान के हौसले नहीं तोड़ सकते.

Advertisement

पिछले तीन साल में दूसरा बड़ा हमला

खैबर पख्तूनख्वा में पिछले तीन साल के दौरान यह दूसरा बड़ा हमला है. फरवरी, 2023 में हमलावरों ने पेशावर पुलिस लाइन्स मस्जिद पर आत्मघाती हमले किए थे. इस हमले में 84 लोगों की मौत हुई थी. एफसी मुख्यालय पर हुए ताजा हमले के पीछे सेना ने टीटीपी से संबंधित संगठन फितना-अल-खवारिज का हाथ बताया है.

यह भी पढ़ें: तीन पाकिस्तानी कमांडो की मौत, दो सुसाइड बॉम्बर्स ने पेशावर FC मुख्यालय पर किया हमला

गौरतलब है कि 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने सरकार के साथ युद्ध विराम खत्म करने और सुरक्षाबलों पर हमले तेज करने का ऐलान किया था. सितंबर में भी बंगू जिले में एफसी मुख्यालय पर हमले की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने पांच हमलावरों को मार गिराया था. तब छह जवानों की जान गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement