भारत में इकट्ठा की गई 34 करोड़ की 'ब्लड मनी', सऊदी अरब में डेथ पेनाल्टी पाए शख्स को है बचाना

केरल के लोगों ने सऊदी अरब की जेल में बंद कोझिकोड के मूल निवासी को बचाने के लिए 34 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं. 2006 से सऊदी की जेल में बंद अब्दुल रहीम को साल 2018 को हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement
अब्दुल रहीम. (फाइल फोटो) अब्दुल रहीम. (फाइल फोटो)

शिबिमोल

  • केरल ,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

केरल के लोगों ने सऊदी अरब की जेल में बंद व्यक्ति की रिहाई के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए 34 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं. ये पैसे सऊदी अरब में मौत की सजा पाए कोझिकोड के मूल निवासी अब्दुल रहीम को बचाने के लिए जुटाए गए हैं.

अब्दुल रहीम साल 2006 में हाउस ड्राइवर वीजा पर रियाद गया था. उसने वहां ड्राइविंग के साथ-साथ एक दिव्यांग सऊदी लड़के की देखभाल की थी, लेकिन एक हादसे में लड़के की मौत हो गई. इसी मामले में जेल में बंद अब्दुल को साल 2018 में मौत की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, लगातार प्रयासों से लड़के के परिवार ने

Advertisement

अब्दुल के सजा से बचने के लिए माफी के तौर पर ब्लड मनी के तौर पर 34 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाए तो वह उसको माफ कर देंगे. दरअसल, ब्लड मनी उस रकम को कहा जाता हो जो माफी के बदले पीड़ित परिवार को देना होता है.

अब्दुल ने जताया लोगों को धन्यवाद

लीगल एक्शन कमेटी द्वारा जुटाई गई इस राशि को विदेश मंत्रालय के जरिए रियाद में भारतीय दूतावास भेजा जाएगा, जिससे रहीम की रिहाई में आसानी हो. अब्दुल रहीम ने लोगों और कानूनी समिति को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए इसे "रियल केरल स्टोरी" करार दिया.

ऐप के माध्यम से जुटाई ब्लड मनी

केरल की व्यक्ति की रिहाई के लिए लीगल एक्शन कमेटी ने रुपये जुटाने के लिए SAVEABDULRAHIM ऐप लॉन्च किया था और इसी के माध्यम से 30 करोड़ रुपये से अधिक इकट्ठे किए गए हैं. 18 साल से जेल में बंद अब्दुल की घर वापसी के लिए एनआरआई, कई प्रभावशाली लोगों, व्यापारियों और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाया. एक्शन कमेटी ने अब इस चंदे को बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि जितने रुपये की जरूरत थी वो पूरा हो गया है और आगे कोई दान स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Advertisement

केरल है भाईचारे का किला: CM पिनाराई विजयन

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि ये घटना बताता है केरल भाईचारे का एक किला है, जिसे किसी भी सांप्रदायिकता से नहीं तोड़ा जा सकता. सऊदी अरब में मौत की सजा पाए कोझिकोड के मूल निवासी अब्दुल रहीम की रिहाई के लिए दुनिया भर से मलयाली द्वारा 34 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं. एक इंसान के जीवन को बचाने और एक परिवार के आंसू पोंछने का इंसानी प्यार का महान उदाहरण है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement