'कनाडा में निज्जर की हत्या हिंदुत्व का...', पाकिस्तानी PM ने साधा निशाना

पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवरुल हक ककार ने कहा कि हिंदुत्व की राजनीति के पीछे एक घिनौनी वास्तविकता छिपी हुई है, जिसने दुनिया को युद्ध की आग में झोंक दिया है. इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व पर भी जमकर निशाना साधा.

Advertisement
पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान आया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने निज्जर की हत्या को लेकर हिंदुत्व पर निशाना साधा है और इसकी तुलना आईएसआईएस से की है.

पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवरुल हक ककार ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को संबोधित करते हुए बिना किसी भेदभाव के आतंकियों के खात्मे की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने यूएन से इतर एक इंटरव्यू के दौरान हिंदुत्व पर भी जमकर निशाना साधा.

Advertisement

ककार ने कहा कि इस हिंदुत्व की राजनीति के पीछे एक घिनौनी वास्तविकता छिपी हुई है, जिसने दुनिया को युद्ध की आग में झोंक दिया है. उन्होंने कहा कि कनाडा में निज्जर की हत्या हिंदुत्व की विस्तारवादी राजनीति का ही परिणाम है. 

ककार ने कहा कि हिंदुत्व का उभार अमेरिका सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए गहरी चिंता का विषय है. उन्होंने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को हिंदू राष्ट्रवाद से जोड़ा. हिंदुत्व के इन विचारकों का हौसला इस तरह से बढ़ रहा है कि अब सीमाओं से बाहर इसका विस्तार हो रहा है. कनाडा में खालिस्तानी नेता की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या इसका उदाहरण है. लेकिन आर्थिक और रणनीतिक कारणों से कई पश्चिमी देश इस तथ्य और वास्तविकता को नजरअंदाज कर रहे हैं.

हिंदुत्व का उभार खतरनाक

पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि इनके सामने पहचान की चुनौती है. इस तरह के विचारों को मुख्यधारा में बने रहने के लिए पहचान की राजनीति से जुड़ने रहना पड़ता है. इस तरह यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. भारत के लिए बहुलवादी और उदार लोकतंत्र के रूप में अस्तित्व में बने रहना एक गंभीर चुनौती है. यह एक आंतरिक चुनौती है और यह चुनौती क्षेत्रवाद में तब्दील हो रही है. क्योंकि जब आप इस तरह के मानवतावादी रुख को अपनाते हैं तो आप पहले क्षेत्र पर हावी होना चाहते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत के इस तरह के कट्टर रवैये का आलोचक रहा है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आर्थिक या रणनीतिक कारणों से कई पश्चिमी देश भारत की इस वास्तविकता और तथ्य को नजरअंदाज करना पसंद करते हैं. मेरे लिए हिंदुत्व, आईएसआईएस यूरोपीय महाद्वीप का केंद्र है. यह फासीवाद का प्रतीक है.

ककार ने कहा कि मैं इस देश का केयरटेकर प्रधानमंत्री हूं. मैं कोई प्रोपगैंडा स्टोरी नहीं बता रहा हूं. मेरा डर वाजिब है. ये लोग इतिहास को तोड़मरोड़ कर उन्हें राजनीतिक रंग देने में लगे हैं. 

भगवा भाईवाद नाजी प्रवृत्ति से बहुत मिलता-जुलता है. मैं यहां किसी पर दोष नहीं मढ़ रहा हूं. मैं इंटरनेशनल एकेडमिया में प्रकाशित साक्ष्यों और डेटा के बारे में बात कर रहा हूं. मुद्दा यह नहीं है कि पाकिस्तान ने क्या कहा है. जो ट्रेंड आरएसएस और वीएचपी और अन्य संबंधित समूह मुख्यधारा में लेकर आए हैं. अब यही ट्रेंड मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों और अन्य के लिए अस्तित्व का खतरा बन गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement