पाकिस्तान में मचे सियासी संकट के बीच देश के गृह मंत्री शेख रशीद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के संकेत दिए हैं. साथ ही कहा कि इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. 155 सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं, ये लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है, इस स्थिति का एकमात्र समाधान चुनाव है. अब एजेंसियों को दखल देना चाहिए और नए चुनावों का रास्ता साफ करना चाहिए.
इससे पहले रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि मैं पीटीआई का साथी नहीं हूं. मैंने कभी अपनी पार्टी को मेंबरशिप नहीं की. मैंने अकेले अपने दम पर सियासत की है. मैं रमजान के बाद बतौर टीवी एंकर आ रहा हूं.
PM हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई
इधर, पल-पल बदलते घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पीएम हाउस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ताजा जानकारी यह है कि इमरान खान अपने भरोसेमंद नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं, वे कुछ ही देर में नेशनल असेंबली के लिए निकलेंगे.
नेशनल असेंबली में सीक्रेट नहीं ओपन वोटिंग
पाकिस्तान में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है. सबसे खास बात यह है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सीक्रेट वोटिंग नहीं है बल्कि ओपन वोटिंग है. इसका मतलब यह है कि कौन का सांसद किसे वोट दे रहा है इसकी जानकारी मिल सकेगी. इस वजह से गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रह जाती है.
इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे- मरियम नवाज
पीएमएल एन की नेता मरियम नवाज ने कहा है कि महंगाई, अयोग्यता और घटिया सरकार से देश को मुक्ति दिलाने के लिए मुल्क को मुबारकवाद. इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे. मरियम नवाज ने कहा कि याद रखिए जब पार्लियामेंट पर हमला हुआ था, आज यही पार्लियामेंट आपको घर भेज देगी.
क्या है सियासी स्थिति?
पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में 342 सदस्य हैं. सरकार बनाने और गिराने के लिए 172 वोटों की जरूरत है. ऐसे में विपक्ष दावा कर रहा है कि उसके पास कम से कम 175 सांसदों का समर्थन है. इमरान खान की बात करें तो उनकी पार्टी के पास पर्याप्त समर्थन नहीं दिख रहा है. अभी PTI के 155, PMLQ के 4, GDA के 3, BAP और AML के 1-1 सांसद हैं. कुल मिलाकर इमरान के पक्ष में अभी 164 वोट हो रहे हैं. विपक्ष के आंकड़ों पर नजर डालें तो PML-N के 84, PPP के 56, MQM-P के 7, MMA के 14 सांसद हैं. PMLQ का एक सदस्य भी विपक्ष के साथ है. इसी तरह BAP के 4 सदस्य विपक्ष के साथ हैं. इनके अलावा BNPM 4, ANP, JI और JWP के 1-1 और 4 निर्दलीय सांसद भी हैं. कुल मिलाकर विपक्ष के पास 177 वोट हैं.
aajtak.in