इमरान खान की Ex-वाइफ रेहम खान तीसरी बार बनीं दुल्हन, निकाह के बाद पहली पोस्ट वायरल

Imran Khan's ex-wife: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान सुर्खियों में हैं. रेहम ने तीसरा निकाह कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर अपने निकाह की खबर शेयर की है. इससे पहले रेहम ने 2014 में इमरान खान से शादी की थी. लेकिन अगले साल ही दोनों का तलाक हो गया था.

Advertisement
रेहम खान रेहम खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने तीसरी शादी कर ली है. रेहम ने बकायदा ट्वीट कर अपने निकाह की खबर शेयर की.

ब्रिटिश मूल की पाकिस्तानी पत्रकार और कमेंटेंटर रेहम खान का पहला निकाह 1993 में एजाज रहमान से हुआ था. एजाज के साथ उनका 2005 में तलाक हो गया था. इसके बाद रेहम ने 2014 में इमरान खान से निकाह किया लेकिन एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया.

Advertisement

कौन है रेहम खान?

रेहम खान को अक्सर इमरान खान की पूर्व पत्नी के तौर पर जाना जाता है. लेकिन 49 साल की पत्रकार और कमेंटेटर रेहम खान पाकिस्तान की एक जानी-मानी लेखक और फिल्मकार भी हैं.

रेहम का जन्म 3 अप्रैल 1973 को लीबिया में हुआ था. वह उर्दू और अंग्रेजी सहित चार भाषाएं बखूबी जानती हैं. वह पेशावर के जिन्ना कॉलेज फॉर वीमेन से बैचलर्स डिग्री हासिल कर चुकी हैं.

उन्होंने 2006 में लीगल टीवी पर शो होस्ट कर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके एक साल बाद वह ब्रिटेन के सनसाइन रेडियो स्टेशन से जुड़ गईं.

रेहम 2008 में बीबीसी के साथ जुड़ीं. शुरुआत में वह बीबीसी के लिए एक वेदर शो होस्ट करती थीं लेकिन 2015 में वह डॉन न्यूज के साथ द रेहम खान शो करने लगीं, जो काफी लोकप्रिय हुआ. 

Advertisement

उन्होंने जनान नाम की एक पाकिस्तानी फिल्म भी प्रोड्यूस की है. 

इमरान और रेहम का निकाह

रेहम ने 2014 में इमरान खान से निकाह किया था. लेकिन 2015 में ही दोनों का तलाक हो गया था. इमरान 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे. 

रेहम की पहली शादी एजाज रहमान के साथ हुई थी. उस समय रेहम की उम्र महज 19 साल थी. उनके और एजाज के तीन बच्चे हैं. 

इमरान खान को लेकर क्या सोचती हैं रेहम?

साल 2015 में इमरान खान से तलाक के बाद रेहम ने इमरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने इमरान की राजनीति और उनके चरित्र को लेकर कई विवादित बयान दिए.

रेहम का 2018 में एक विवादित मेमोयर भी प्रकाशित हुआ था, जिसमें इमरान खान को लेकर कई आपत्तिजनक दावे किए गए थे. वह कई इंटरव्यू में भी इमरान खान पर बरसती दिखाई दे चुकी हैं. रेहम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इमरान एक ऐसे शख्स हैं, जो सिर्फ अपनी खुशामद करवाना चाहते हैं. वह बहुत घमंडी शख्स हैं. उन्हें अपनी तारीफें सुनना पसंद है. 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement