दिल्ली में मुत्ताकी को देख पाक रक्षा मंत्री को लगी मिर्ची, बोले- वो भारत के पुराने वफादार...

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अफगान हमेशा भारत के वफादार रहे हैं. उन्होंने अफगानिस्तान को आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी चेतावनी दी. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान का सब्र जवाब दे चुका है और अफगान जमीन से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान अधिकारियों पर आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. (File Photo: ITG) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान अधिकारियों पर आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. (File Photo: ITG)

सुबोध कुमार

  • इस्लामाबाद,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि 'अफगान हमेशा भारत के वफादार रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ-कल भी, आज भी और कल भी रहेंगे.' उनका यह बयान तब आया है जब हाल के समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं.

भारत की यात्रा पर अफगान विदेश मंत्री

Advertisement

उन्होंने पाकिस्तान की पूर्व सरकारों की भी आलोचना की और कहा कि अफगान शरणार्थियों को देश में बसाने का फैसला अमेरिका के दबाव में लिया गया था. जब पाक रक्षा मंत्री यह बयान दे रहे हैं तब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. जाहिर सी बात है कि भारत और अफगानिस्तान की नजदीकियां पाकिस्तान को बिल्कुल रास नहीं आ रही हैं.

'हमारा सब्र जवाब दे चुका है'

इससे पहले पाक नेशनल असेंबली में बोलते हुए ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, 'बस... अब बहुत हो गया, हमारा सब्र जवाब दे चुका है. अफगान जमीन से होने वाला आतंकवाद अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

आसिफ ने दावा किया कि करीब तीन साल पहले वे और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी काबुल गए थे और वहां मौजूद आतंकियों से अपने ठिकाने बंद करने को कहा था, लेकिन अफगान प्रशासन ने कोई ठोस भरोसा नहीं दिया.

Advertisement

तालिबान से नाराजगी की वजह

उन्होंने कहा, 'हमने अफगान अधिकारियों को कहा था कि आपकी जमीन पर करीब 6 से 7 हजार ऐसे लोग रह रहे हैं जो पाकिस्तान के लिए खतरा हैं.' आसिफ ने यह भी कहा कि काबुल ने उन लोगों को वहीं रखने के लिए 'वित्तीय समझौते' का सुझाव दिया था. रक्षा मंत्री ने बताया कि पाकिस्तान ने अफगान अधिकारियों से यह गारंटी मांगी थी कि ये लोग पाकिस्तान वापस नहीं आएंगे, लेकिन अफगानिस्तान ने ऐसा कोई आश्वासन देने से इनकार कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement