पाकिस्तान में इस्लामाबाद कोर्ट के पास सुसाइड अटैक, आग का गोला बनी कार... धमाके में 12 की मौत

इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर मंगलवार दोपहर बड़ा सुसाइड अटैड हुआ है. धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई और इलाके में हड़कंप मच गया. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इस हमले के लिए काबुल को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
पाकिस्तान में कार में धमाका हुआ है. (Photo- Screengrab) पाकिस्तान में कार में धमाका हुआ है. (Photo- Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

इस्लामाबाद जिला अदालत के बाहर मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए. धमाके के समय कार कोर्ट परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी थी. विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास का क्षेत्र हड़कंप मच गया.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस घटना को देश के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए कहा कि "हम युद्ध की स्थिति में हैं. यह हमला अफगानिस्तान से जुड़े आतंकवाद का संदेश है, जिसे रोकने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह सक्षम है." उन्होंने कहा कि यह केवल सीमा या बलूचिस्तान का मामला नहीं है, बल्कि पूरी पाकिस्तान के लिए खतरा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आतंकी उमर का दोस्त डॉक्टर सज्जाद अहमद हिरासत में, दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक्शन जारी

स्थानीय पुलिस के अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब कोर्ट क्षेत्र में भारी ट्रैफिक और भीड़ मौजूद थी. धमाके में कई वकील और आम नागरिक घायल हुए. घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और प्राथमिक जांच शुरू कर दी है.

 

सुरक्षा बल और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, जो धमाके के कारण, संभावित लापरवाही और अन्य कारकों की छानबीन कर रही हैं. घटना के बाद कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. सभी कोर्ट गतिविधियों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Blast: लाल किला बंद, हाई अलर्ट... दिल्ली में जहां कल धमाके हुए वहां की देखें ताजा तस्वीरें

 

घटना के बाद कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सभी कोर्ट गतिविधियों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement