देश की राजधानी में धमाके के बाद देश भर में हाई अलर्ट है. आंतरिक सुरक्षा पर गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक हुई है.दिल्ली कार ब्लास्ट मामले की जांच तेजी से की जा रही है.
लाल किले के सामने कार ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश की जांच की जा रही है. धमाके की शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट-डिटोनेटर के इस्तेमाल के सबूत मिले हैं.
लाल किले के पास जिस जगह धमाका वहां पुलिस का भारी जमावड़ा है. फॉरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करती नजर आई तो साजिश के आका तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई है.
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों से लाल किला 13 नवंबर तक आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने गेट नंबर 1 और 4 को सील कर दिया है ताकि लोगों की आवाजाही लाल किला परिसर की ओर न हो सके मौके पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है.
बता दें कि दिल्ली कार में हुए आतंकी धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 20 लोग जख्मी हुए हैं. धमाके के पीछे किसकी साजिश है? इसकी जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके की गहन जांच में जुटी हैं. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर रही है.
धमाके में साजिश के तार जैश तक जुड़ते नजर आ रहे हैं क्योंकि जानकारों के मुताबिक कार से इस तरह के धमाके का तरीका जैश का ही है. वहीं, दिल्ली ब्लास्ट की साजिश का पुलवामा कनेक्शन भी सामने आया है. धमाके वाली कार चला रहा आतंकी डॉक्टर उमर पुलवामा का रहने वाला है.
बता दें कि दिल्ली में कार में हुआ धमाका इतना भयंकर था कि आसपास की दुकानों, इमारतों के शीशे चकनाचूर हो गए. धमाके का असर दिल्ली के ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर में भी नजर आया. मंदिर के अंदर खिड़कियों के कांच टूट गए.