इमरान खान की पार्टी PTI की रैली में बड़ा आतंकी हमला, 3 सदस्यों की मौत, 7 अस्पताल में एडमिट

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में इमरान खान की पार्टी के तीन सदस्य मारे गए हैं. इनके अलावा सात के घायल होने की खबर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज ही पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व पीएम इमरान को दस अतिरिक्त साल की जेल की सजा सुनाई है.

Advertisement
पाकिस्तान में आतंकी हमले की तस्वीर पाकिस्तान में आतंकी हमले की तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के तीन सदस्य मारे गए हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ या पीटीआई की रैली चल रही थी जब यहां आतंकी हमला हो गया. मंगलवार को ही इमरान खान को 10 अतिरिक्त साल की जेल की सजा सुनाई गई है. पीटीआई ने एक बयान में बताया कि आतंकी हमले में पार्टी के तीन सदस्यों की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

बलूचिस्तान प्रांत के ही सिबी स्थित अस्पताल में घायल लोगों का इलाज चल रहा है, जहां के एक डॉक्टर ने हमले में पांच लोगों के घायल होने की जानकारी दी थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हमले के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले में मारे गए लोगों की संख्या में भी इजाफा होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: Pakistan में BLA ने मचाया कोहराम, 55 सैनिकों को मारने का दावा, सरहदी इलाकों पर किया कब्जा

पीटीआई ने आतंकी हमले की निंदा की

बलूचिस्तान के सिबी में ही आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया, जहां पीटीआई की चुनावी रैली चल रही थी. पार्टी नेता सद्दाम तरीन ने इस रैली का आयोजन किया था जिन्होंने आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, "इस दुखद घटना की हम निंदा करते हैं." साथ ही पीटीआई नेता ने सरकार से पीटीआई कार्यकर्ताओं को दबाने की बजाय आतंकियों पर लगाम लगाने की अपील की.

Advertisement

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं. इससे 9 दिनों पहले आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है. चुनाव में पीटीआई भी अपने कैंडिडेट मैदान में उतारेगी. इमरान खान पर 100 से ज्यादा केस चल रहे हैं और कई केस में उनका सजा भी सुनाई जा चुकी है. वह अभी जेल में हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में नोटबंदी! नई करेंसी छापने का किया ऐलान... भारत पर कसा तंज

क्या इमरान खान लड़ेंगे चुनाव?

इमरान खान के बारे में बताया जा रहा है कि वह दोषी करार दिए जाने की वजह से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने ताजा आतंकी हमले का संज्ञान लिया है और बलूचिस्तान चीफ सेक्रेटरी और पुलिस चीफ से रिपोर्ट तलब की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement