इस्तांबुल में PAK-अफगानिस्तान शांति वार्ता बिना नतीजे खत्म, तीसरे दिन भी गतिरोध बरकरार

तुर्की के इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता का तीसरा दिन बिना किसी समझौते के खत्म हुआ. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से TTP पर सहयोग और अपने हमलों के अधिकार की मांग की.

Advertisement
पाकिस्तान ने विदेशी ड्रोन समझौते की बात कुबूल की है. (File Photo: ITG) पाकिस्तान ने विदेशी ड्रोन समझौते की बात कुबूल की है. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता का तीसरा दिन इस्तांबुल में बिना किसी समझौते पर पहुंचे ही खत्म हो गया. सीमा तनाव के बीच हो रही इस वार्ता के दौरान नया तनाव सामने आया. टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी पक्ष रचनात्मक रूप से बातचीत करने के लिए तैयार नहीं था, बल्कि बातचीत की मेज छोड़ने को उत्सुक लग रहा था.

Advertisement

अफगान सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी डेलिगेशन ने अफगान पक्ष से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ बातचीत में शामिल होने को कहा. 

इसके साथ ही, यह भी मांग की गई कि TTP से संबंधित अभियानों के दौरान अफगान क्षेत्र के अंदर हमले करने के पाकिस्तान के 'अधिकार' को मान्यता दी जाए.

विदेशी ड्रोन समझौते की पाकिस्तान ने कबूली बात

पाकिस्तानी डेलिगेशन ने पहली बार खुलासा किया कि इस्लामाबाद का एक विदेशी देश के साथ ड्रोन हमले की अनुमति देने का समझौता है. पाकिस्तानी पक्ष ने बताया कि वे इस व्यवस्था को रद्द नहीं कर सकते हैं. इस खुलासे से अफगान-पाकिस्तान संबंधों में नई पेचीदगी पैदा हुई है.

यह भी पढ़ें: ...तो अफगानिस्तान के साथ होगी खुली जंग, इस्तांबुल मीटिंग से पहले पाकिस्तान की तालिबान को धमकी

'पाकिस्तान का आंतरिक मामला'

इस्लामिक अमीरात का प्रतिनिधित्व कर रहे अफगान डेलिगेशन ने अपना रुख बनाए रखा कि TTP का मुद्दा पाकिस्तान का आंतरिक मामला है, न कि अफगानिस्तान की समस्या. अमीरात ने अपनी बात दोहराई कि किसी अन्य देश को नुकसान पहुंचाने के लिए अफगान मिट्टी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. अफगान पक्ष ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान की सुरक्षा उसकी अपनी घरेलू चिंता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement