पहलगाम आतंकी हमले पर 24 घंटे बाद आई बांग्लादेश की प्रतिक्रिया, क्या कहा?

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. इसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने भी आतंकवादी हमले को लेकर अपनी संवेदना जताई है.

Advertisement
पहलगाम आतंकी हमले पर बांग्लादेश की टिप्पणी सामने आई है (Photo- AFP) पहलगाम आतंकी हमले पर बांग्लादेश की टिप्पणी सामने आई है (Photo- AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

बांग्लादेश ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की "कड़ी निंदा" की है और हमले के लगभग 24 घंटे बाद एक बयान जारी किया है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बुधवार दोपहर को एक बयान में कहा कि बांग्लादेश आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराता है. विदेश मंत्रालय के बयान जारी करने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने भी पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक बयान में कहा, 'बांग्लादेश भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसकी वजह से निर्दोष लोगों की दुखद जान चली गई. बांग्लादेश पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताता है और हिंसा के इस मूर्खतापूर्ण कृत्य से प्रभावित सभी लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता है.'

बयान में आगे कहा गया, 'बांग्लादेश आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराता है.'

बांग्लादेश का यह बयान पहलगाम में आतंकी हमले के काफी देर बाद आया है जिसमें 28 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में अधिकांश पर्यटक थे जो पहलगाम की बैसरन घाटी में छुट्टियां मनाने गए थे. घाटी की खूबसूरती की वजह से इसे "मिनी-स्विट्जरलैंड" कहा जाता है.

विदेश मंत्रालय के बयान के तुरंत बाद, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने भी आतंकवादी हमले को लेकर अपनी संवेदना जताई है.

Advertisement

उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट में लिखा, 'कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हुई जनहानि पर मेरी गहरी संवेदना हैं. हम इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. मैं आतंकवाद के विरुद्ध बांग्लादेश के दृढ़ रुख की पुनः पुष्टि करता हूं.'

पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश

पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश बताई जा रही है क्योंकि हमले में शामिल चार में से दो आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं. इसके अलावा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' यानी टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

पहलगाम हमले के संदिग्धों के डिजीटल कनेक्शन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित मुजफ्फराबाद और कराची के सेफ हाउस में मिले हैं. इससे संकेत मिलता है कि पहलगाम हमले के हमलावरों के संबंध सीमा पार से है. 

हमले को लेकर पाकिस्तान ने एक बयान जारी कर हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement