पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव, रूस ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी

दूतावास ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में एक नए तनाव का दौर शुरू हो गया है और दोनों देशों के कुछ अधिकारियों की ओर से आक्रामक बयानबाज़ी भी सामने आ रही है. ऐसे माहौल में रूसी नागरिकों को सलाह दी गई है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, वे पाकिस्तान की यात्रा से बचें.

Advertisement
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इसी को देखते हुए पाकिस्तान स्थित रूसी दूतावास ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे फिलहाल पाकिस्तान की यात्रा न करें.

दूतावास ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में एक नए तनाव का दौर शुरू हो गया है और दोनों देशों के कुछ अधिकारियों की ओर से आक्रामक बयानबाज़ी भी सामने आ रही है. ऐसे माहौल में रूसी नागरिकों को सलाह दी गई है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, वे पाकिस्तान की यात्रा से बचें.

Advertisement


इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपने संदेश में पहलगाम हमले की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि अपराध को किसी भी तरह न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. दोषियों को सजा मिलेगी. पुतिन ने आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के साथ खड़े होने और सहयोग करने की प्रतिबद्धता भी जताई. उन्होंने कहा था कि इस हमले में घायल हुए लोगों के साथ पूरी संवेदना है और उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.

बता दें कि 22 अप्रैल (मंगलवार) को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल आतंक से जंग की रणभूमि में आतंकी आकाओं और उनके सरपरस्तों को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी दी, तो पाकिस्तान को ये डर सताने लगा कि भारत न जाने कब और कहां हमला कर दे. इस वजह से पाकिस्तान भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी देने पर उतर आया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement