इजरायली नेटफ्लिक्स शो 'फौदा' के प्रोडक्शन क्रू के एक सदस्य की गाजा में हमास से युद्ध लड़ते हुए मौत हो गई है. फौदा सीरीज के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शनिवार को इस बारे में सूचना दी गई. 'टीम फौदा' ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे फौदा परिवार के सदस्यों में से एक, मातन मीर की गाजा में युद्ध लड़ते हुए मौत हो गई.
मातन टीम फौदा क्रू के एक अहम सदस्य थे. टीम फौदा ने X पर लिखा, 'फौदा के सभी एक्टर और क्रू मेम्बर्स इस क्षति से बेहद दुखी हैं. हम मातन के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.' मातन मीर उन पांच इजरायली सैनिकों में से एक थे, जिनकी शुक्रवार को उत्तरी गाजा में हमास के खिलाफ लड़ाई में मौत हो गई.
फौदा सीरीज के निर्माता लियोर रज और एवी इश्कारोफ भी लड़ रहे युद्ध
आपको बता दें कि 'फौदा' एक इजरायली टेलीविजन सीरीज है, जिसे इजरायल रक्षा बल के पूर्व सैनिकों लियोर रज और एवी इश्कारोफ ने बनाया है. इस सीरीज को दिसंबर 2016 में नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफार्म पर रिलीज किया था. यह इजरायल के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है. इस शो को अरबी और हिब्रू में फिल्माया गया है- नेटफ्लिक्स पर यह इंग्लिश सब-टाइटल्स के साथ उपलब्ध है.
'फौदा' में यह दिखाया गया है कि इजरायली रक्षा बल और खुफिया एजेंसियां फिलिस्तीन व गाजा में अपने दुश्मनों से कैसे निपटती हैं. इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फौदा वेब सीरीज में डोरोन की भूमिका निभाने वाले डायरेक्टर और एक्टर लियोर रज को हमास की ओर से दागे जा रहे राकेटों के बीच इजरायलियों को रेस्क्यू करते हुए देखा गया था. खुद लियोर ने यह वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर की थी. वीडियो में वह एक दीवार के पीछे छिपकर लोगों को बचाते हुए देखे गए थे और दूसरी तरफ से आसमान में रॉकेट दागे जा रहे थे.
फौदा में सागी की भूमिका निभाने वाले इदान अमेदी भी युद्ध के मैदान में
उन्होंने वीडियो के साथ लिखा था, 'मैं, जोहानन प्लेसनर और एवी इश्कारोफ दक्षिण की ओर गए और कैनन आर्म्स के साथ रेस्क्यू मिशन में शामिल हो गए. दक्षिण इजरायल में रहने वालों की मदद के लिए सैकड़ों वॉलंटियर्स को अलग-अलग काम दिए गए हैं. हमें बमबारी वाले इलाके से दो परिवारों को बचाने के लिए भेजा गया है.' फौदा में सागी की भूमिका निभाने वाले इदान अमेदी भी इजरायली सेना की ओर से हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं.
aajtak.in