'ईरान ने की PM नेतन्याहू की हत्या की कोशिश', इजरायल का बड़ा आरोप- लेबनान ने दागे 3 ड्रोन

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की कोशिश हुई है. ईरान ने उन्हें एलिमिनेट करने की कोशश की. लेबनान से उनके निजी आवास पर तीन ड्रोन से हमला किया गया, लेकिन एक भी उनके आवास पर नहीं गिरा. एक ड्रोन उनके पड़ोस के किसी मकान पर गिरा लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement
PM नेतन्याहू के निजी घर को ड्रोन ने बनाया निशाना PM नेतन्याहू के निजी घर को ड्रोन ने बनाया निशाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए हमले के लिए इजरायल ने ईरान को दोषी ठहराया है. इजरायल के एक सीनियर अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ईरान ने उनकी हत्या की कोशिश की है. आज सुबह हुए इस हमले में हिज्बुल्लाह ने तीन ड्रोन लॉन्च किए थे. इजरायल की सेना (आईडीएफ) के मुताबिक, इन ड्रोन में से दो को मार गिराया गया, जबकि एक ने प्रधानमंत्री आवास के पास की इमारत को निशाना बनाया.

Advertisement

प्रधानमंत्री ऑफिस से आए एक बयान के मुताबिक, ईरान ने नेतन्याहू को निशाना बनाने की कोशिश की थी. यह घटना कासेरिया में हुई, जो अपने शानदार विला और रोमन सभ्यता के अवशेषों के लिए मशहूर है. IDF ने बताया कि ड्रोन लेबनान से लॉन्च किए गए थे और इस हमले के कारणों की जांच की जा रही है. ईरान की तरफ से फिलहाल इजरायल के आरोपों पर कुछ प्रतिक्रिया समने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: PM नेतन्याहू के घर के पास ड्रोन हमला, क्या इजरायल देगा हिज्बुल्लाह को करारा जवाब? देखें

ड्रोन अटैक पर नहीं मिली कोई वार्निंग

कहा जा रहा है कि ड्रोन हमले के बीच लोगों को कोई वार्निंग नहीं मिली. मसलन, इजरायल का सुरक्षा कवच (वार्निंग सिस्टम) आमतौर पर किसी भी हमले को भांप लेता है और साइरन के जरिए लोगों की चेतावनी मिलती है. हालांकि, नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाने वाले ड्रोन्स का पता नहीं चला.

Advertisement

सैन्य हेलिकॉप्टर ने ड्रोन को मार गिराया

बताया जा रहा है कि, ड्रोन के हमले से पहले इजरायल के किसी भी इलाके में चेतावनी के सायरन नहीं बजे. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ड्रोन को सैन्य हेलिकॉप्टर चेज कर रहा है और उसे हवा में मार गिराता है.

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू के घर के करीब गिरा लेबनान से आया ड्रोन, एयर डिफेंस को भेदने में रहा कामयाब

दूसरे इलाके में बजे सायरन

हालांकि, तेल अवीव के उत्तर में स्थित ग्लीलोट में सायरन जरूर बजे, जहां एक प्रमुख आईडीएफ इंटेलिजेंस बेस और मोसाद मुख्यालय स्थित है. हालांकि, ये चेतावनी सायरन घरेलू मोर्चे के कमांड ऐप या अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं दी गई. इस घटना से इजरायली पीएम नेतन्याहू को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सायरन सिस्टम में बड़ी खामियों का पता चला है, जिसे दुरुस्त करने का काम चल रहा है.

'जियाद 107' मॉडल के ड्रोन से हमला

कैसेरिया में प्रधानमंत्री के आवास पर लॉन्च किया गया यूएवी "ज़ियाद 107" मॉडल का था, वही यूएवी जिसने गोलानी प्रशिक्षण बेस पर हमला किया था. यह एक ऐसा हथियार है, जो अपनी ऊंचाई, अपनी उड़ान और उड़ान की ऊंचाई के कारण,सर्च में अधिक कठिन होता है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि घटना में 3 ड्रोन लॉन्च किए गए थे. दो को मार गिराया गया और पीछा करने के दौरान एक से संपर्क टूट गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement