'अपनी मांगों को शांति से हल करें...', नेपाल के राष्ट्रपति ने Gen Z प्रदर्शनकारियों से की शांति की अपील

नेपाल में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो भी जो भी मांग है, उसे बातचीत और चर्चा से शांति से हल करें.

Advertisement
प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद काठमांडू की सड़कों पर खुशियों का माहौल (Photo: ITG) प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद काठमांडू की सड़कों पर खुशियों का माहौल (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति ने Gen-Z प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राष्ट्रपति ने सभी से कहा है कि जो भी मांग है, उसे बातचीत और चर्चा से शांति से हल करें.

नेपाल में हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. आज भी कई शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है. राष्ट्रपति ने सभी को संयम रखने, हिंसा न करने और बातचीत में आने की अपील की है.

Advertisement

नेपाल में विद्रोह की आग, बालेन शाह बनेंगे अगले प्रधानमंत्री?

नेपाल की राजधानी काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन जारी है, जिसमें आगजनी, पथराव और तोड़-फोड़ की घटनाएं हो रही हैं. प्रदर्शनकारी युवा काठमांडू के मेयर बालेन्द्र शाह, जो बालेन नाम से मशहूर हैं, को अगला प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. रैपर और म्यूजिशियन बालेन शाह ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा, "ये बहुत ही लोगों का एकाएक गुस्सा उबाल पर आया है. एकाएक स्पॉन्टेनियस ये रेवोल्यूशन है क्योंकि बहुत सी महत्वाकांक्षाएं है युवाओं की." 

इस बीच, नेपाली कांग्रेस के दफ्तर और कुछ मीडिया हाउसों में आग लगा दी गई है और 22 युवाओं के मारे जाने की खबर है. गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली से काठमांडू जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. प्रदर्शनकारियों द्वारा विदेश मंत्री आरज़ू देवबा के साथ भी मारपीट की गई. युवा एक सशक्त, भ्रष्टाचार मुक्त प्रजातंत्र और नए नेतृत्व की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेपाल में Gen Z प्रदर्शनकारियों ने मनाया जश्न... निकाली विक्ट्री परेड, Photos

नेपाल में भड़की हिंसा, सरकारी इमारतों में आगजनी और तोड़फोड़

काठमांडू में राष्ट्रपति भवन, संसद भवन परिसर और अन्य सरकारी कार्यालयों के पास भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. हजारों लोग नेपाल का झंडा और पर्चियां लेकर सरकारी आवासों और इमारतों को आग के हवाले कर दिया. इन दृश्यों को मोबाइल फोन पर कैद किया गया. नेपाल की सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

सेना ने आश्वासन दिया है कि अब युवा वर्ग देश को आगे बढ़ाएगा. युवा लगातार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जिसने नेपाल को अंदर से खोखला कर दिया है. आवाम का कहना है कि "इन्हीं गिने चुने नेताओं ने एक रिवॉल्विंग चेयर बना दिया है. कभी ये राज़ करता है तो कभी वो, कभी इसका बेटा तो कभी उसका परिवार और भाई भतीजावाद वहाँ बहुत चल रहा है."

इनपुट: सुमित

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement