नर्स की हत्या के बाद अमेरिका में बवाल, ICE के खिलाफ कई राज्यों में जोरदार प्रदर्शन

अमेरिका के मिनियापोलिस में एक महिला की हत्या के बाद देशभर में इमीग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं और कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
अमेरिका में ICE के खिलाफ भारी प्रदर्शन हो रहा है. (Photo/PTI) अमेरिका में ICE के खिलाफ भारी प्रदर्शन हो रहा है. (Photo/PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

अमेरिका के मिनियापोलिस में एक नर्स की हत्या को लेकर हंगामा मचा है. बॉर्डर पैट्रोल ऑफिसर्स के 'आव्रजन प्रवर्तन अभियान' (Immigration Enforcement Operation) को फोन से रिकॉर्डिंग के बाद उस पर गोलीबारी की गई. इसे लेकर अमेरिका में सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

इंटेंसिव केयर नर्स एलेक्स प्रीटी की हत्या ऐसा अकेला मामला नहीं है. 7 जनवरी को भी रेनी गुड को अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम इंफोर्समेंट ऑफिसर (ICE Officer) ने गाड़ी चलाते समय गोली मार दी थी. इन घटनाओं ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, मिनियापोलिस में सैकड़ों लोग बिशप हेनरी व्हिपल फेडरल बिल्डिंग के सामने विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुए. एरिजोना, कोलोराडो और कई राज्यों के कुछ स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में डेमोक्रेटिक सांसद

डेमोक्रेटिक सांसद मैक्सिन वाटर्स भी प्रदर्शन का हिस्सा बनीं. उन्होंने इस दौरान 'ICE को लॉस एंजिल्स से बाहर निकालो' के नारे लगाए. वाटर्स ने कहा, 'मैं यहां देख रही हूं कि हिरासत केंद्र में लोग अपने संवैधानिक अधिकारों की मांग कर रहे हैं. वो अब हर किसी पर आंसू गैस छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ये हवा में है, लेकिन लोग हिल नहीं रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: नर्स प्रेटी की याद में कैंडल मार्च, फेडरल एजेंट्स के खिलाफ रोष; देखें US-Top 10

स्टूडेंट्स ने किया वॉकआउट

इस मामले का विरोध करते हुए हाई स्कूल के छात्रों ने वॉकआउट किया. 16 साल की अबीगैल डॉघर्टी ने जॉर्जिया के सुवानी स्थित कॉलिन्स हिल हाई स्कूल में वॉकआउट का आयोजन किया. सेकेंड ईयर की स्टूडेंट ने कहा, 'सालों से मैं खुद को कमजोर महसूस कर रही थी और काउंटी के स्कूलों को ऐसा करते देख मैं भी कुछ करना चाहती थी.'

Advertisement

ग्रोव्स स्कूल के सीनियर स्टूडेंट लोगन एल्ब्रिटन ने कहा कि हम यहां ICE और उसकी पूरे देश, खासकर मिनेसोटा में की जा रही कार्रवाइयों के विरोध में आए हैं. अपने पड़ोसियों और साथी अमेरिकियों के साथ इस तरह का बर्ताव करना ठीक नहीं है.

बंद रहीं कईं दुकानें

एलेक्स प्रीटी की हत्या के विरोध में शुक्रवार (30 जनवरी) को कई दुकानें भी बंद रहीं. जबकि कई दुकानें खुली रहीं, लेकिन उन्होंने अपनी कमाई का एक हिस्सा अप्रवासियों का समर्थन करने वाले संगठनों को दान करने की बात कही. 

यह भी पढ़ें: ICE एजेंट्स की फायरिंग में एक की मौत... मिनियापोलिस में तनाव, ट्रंप बोले- लोगों को भड़का रहे गवर्नर और मेयर

न्यूयॉर्क की ओटवे रेस्टोरेंट और उसकी सहयोगी ओटवे बेकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उनकी बेकरी खुली रहेगी और आय का 50% हिस्सा न्यूयॉर्क इमिग्रेशन कोएलिशन को जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement