सेकंड हैंड डिवाइस खरीदकर हैरान हुआ युवक, सेव थीं करोड़पति की प्राइवेट तस्वीरें

एक शख्स ने अपने वीडियो में बताया कि उसने बाजार से सेकंड हैंड डिवाइस खरीदी. इस डिवाइस से उसके पूर्व मालिक का 'सीक्रेट' खुल गया. डिवाइस में उसकी काफी सारी प्राइवेट चीजें थीं जो अब शख्स के हाथ लग गईं क्योंकि पूर्व मालिक ने डिवाइस से डेटा डिलीट नहीं किया था.

Advertisement
सीक्रेट पता चलते ही चौंक पड़ा शख्स (सांकेतिक फोटो- गेटी) सीक्रेट पता चलते ही चौंक पड़ा शख्स (सांकेतिक फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

एक शख्स ने सेकंड हैंड राउटर खरीदा. लेकिन इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में उसे जो डेटा मिला उससे वह हैरान कर दिया. अब शख्स ने एक वीडियो में लोगों से अपील की है कि ऐसी डिवाइसेज को बेचने से पहले उसमें मौजूद अपने डेटा को डिलीट कर दें. जर्मन टिकटॉकर डैन क्यूनेक्स्टगे (@dankeunextgay) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे सेकंड हैंड खरीदे गए Apple Time Capsule में उन्हें पूर्व मालिक के इंटीमेट फोटोज और वीडियोज मिले. इतना ही नहीं मालिक ने क्या-क्या सर्च किया था उसकी भी डिटेल मिल गई. 

Advertisement

बता दें कि Apple Time Capsule वायरलेस राउटर के तौर पर यूज किया जाता था. इसे वाई-फाई के यूज के साथ बैकअप डिवाइस के रूप में फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स को स्टोर करने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकटॉकर डैन ने इस डिवाइस को हाल ही में 1200 रुपये में एक दुकान से खरीदा था. 

डैन ने वीडियो में बताया कि ये डिवाइस एक करोड़पति शख्स की थी जिसमें उसका 1980 से लेकर 2010 का डेटा स्टोर था. डैन का कहना था कि शायद शख्स ने बेचने से पहले डिवाइस से अपना डेटा डिलीट नहीं किया था ऐसे में जब उसने इसे खरीदा तो वो डेटा उसके हाथ लग गया. 

डिवाइस खरीदने वाला शख्स (Image: Tiktok/dankeunextgay)

टिकटॉकर डैन क्यूनेक्स्टगे के इस वीडियो को टिकटॉक पर 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अपने वीडियो में डैन ने कहा कि डिवाइस में इसके पूर्व मालिक की प्राइवेट फोटोज, वीडियो, पॉर्न सर्च हिस्ट्री और काफी पर्सनल डेटा स्टोर था. जब वो अपने डेटा का बैकअप ले रहे थे तो पूर्व मालिक का पुराना डेटा भी स्टोर हो गया. 
 
डैन बताते हैं कि पुराने डेटा में क्रेडिट कार्ड नंबर, फ्लाइट की जानकारी, बैंक खाता नंबर आदि सबकुछ था. इसे देखकर लगा कि डिवाइस का पूर्व मालिक कोई करोड़पति बिजनेसमैन रहा होगा. डैन के अनुसार वो शख्स अब जीवित नहीं है. उन्होंने उसकी डिटेल भी सार्वजनिक नहीं की है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement