'हमारे एक्शन और भारत के हमले एक जैसे नहीं...', पाकिस्तानी मौलाना की ल्यारी वाली बात ख्वाजा आसिफ को चुभ गई

कराची के ल्यारी में पहुंचे मौलाना फजलुर रहमान ने जब कहा कि भारत ने मुरीदके और बहावलपुर पर हमला कर क्या गलत किया तो पाकिस्तान में सनसनी मच गई. मौलाना ने ये सवाल पाकिस्तान की अफगानिस्तान पॉलिसी को लेकर पूछा था. अब बैकफुट पर आई शहबाज सरकार सफाई दे रही है.

Advertisement
फजलुर रहमान ने मुरीदके और बहावलपुर पर भारत के हमले को PAK के अफगानिस्तान स्ट्राइक से जोड़ा है. (Photo: ITG) फजलुर रहमान ने मुरीदके और बहावलपुर पर भारत के हमले को PAK के अफगानिस्तान स्ट्राइक से जोड़ा है. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

पाकिस्तान के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर से अफगानिस्तान और इंडियन स्ट्राइक को लेकर सवाल पूछा तो शहबाज सरकार बैकफुट पर आ गई. 21 दिसंबर को कराची के ल्यारी पहुंचे मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान फौज के सीनियर जनरलों और हुक्मरानों से दो टूक पूछा था कि अगर आप काबुल पर अपने हमले को जायज ठहराते हो तो भारत ने मुरीदके और बहावलपुर पर हमलाकर क्या गलत किया?

Advertisement

मौलाना फजलुर रहमान के सवाल से पाकिस्तान की सियासत में सनसनी मच गई है. क्योंकि पाकिस्तान के एक बड़े नेता ने पाकिस्तान की सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाया है.

अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल) (JUI-F) के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान के बयान पर सफाई दे रहे हैं. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत, उसके एजेंटों और समर्थकों द्वारा उठाए गए किसी भी संदेह का जवाब मुल्क दे रहा है. 

नहीं हो सकती है तुलना

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ इस्लामाबाद की कार्रवाई और मई में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बिना किसी उकसावे के की गई कार्रवाई के बीच तुलना को "गलत और अनुचित" बताया. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारे एक्शन और भारत का हमला एक जैसा नहीं है और इसकी तुलना नहीं की जा सकती है.

Advertisement

बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 7 मई 2025 को पाकिस्तान पर हमला किया था. इस दौरान भारत ने मुरीदके और बहावलपुर समेत कई आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया था.  

यह भी पढ़ें: ल्यारी में बैठकर पाकिस्तानी मौलाना ने मुनीर से पूछा- इंडिया ने मुरीदके में हमला किया तो क्या गलत किया?

ख्वाजा आसिफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान के "निष्पक्ष जांच" के प्रस्ताव के बावजूद, भारत आज तक पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का "सबूत नहीं दे पाया है." लेकिन बड़बोले ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम आतंकियों के पास मिले सबूतों पर कुछ भी नहीं कहा. 

फजलुर रहमान के सवालों का सीधा जवाब दिए बिना रक्षा मंत्री ने कथित रूप से यूएन की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा, "संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट से यह भी साफ होता है कि भारतीय हमला गैर-कानूनी और बिना सबूत के था और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पूरी तरह से सही थी."

भारत  और उसके एजेंटों के संदेह का जवाब दिया है

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र भी अफगान तालिबान के शासन में आतंकवाद को लेकर चिंतित हैं, और कहा कि आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी और पाकिस्तान में घुसपैठ करने वाले आतंकवादी "इसका साफ सबूत हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि "भारत, उसके एजेंटों और समर्थकों द्वारा उठाए गए किसी भी संदेह" का जवाब देश ने "पहले भी दिया था और आज भी दे रहा है."

लेकिन ख्वाजा आसिफ ने यह नहीं बताया था कि अफगानिस्तान में सोते बच्चों पर पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक का क्या तुक है. इस हमले में 10 मासूम बच्चों की नींद में ही मौत हो गई थी. 

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में टेंशन

हाल के दिनों में अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव आया है, क्योंकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान दोनों देशों के बीच विवाद का मुख्य कारण बना हुआ है.

पाकिस्तान ने मांग की है कि काबुल के शासक सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए कार्रवाई करें. अफगान तालिबान ने इस्लामाबाद के इन आरोपों से इनकार किया है कि आतंकवादियों को पाकिस्तान में हमले करने के लिए अफगान जमीन का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जा रही है.

अफगान तालिबान ने भी ऐसी ही गारंटी पाकिस्तान से मांगी है. लेकिन पाकिस्तान इस पर चुप्पी साध जाता है.  

अक्टूबर में दोनों देशों के बीच सीमा पर हुई झड़पों के बाद बातचीत की प्रक्रिया के दौरान, दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच स्थायी शांति और स्थिरता के लिए तंत्र पर काम करने के प्रयास में मुलाकात की थी. लेकिन तीन से चार राउंड की बातचीत के बाद भी इन वार्ता को कोई नतीजा नहीं निकला. 

Advertisement

मौलाना फजलुर रहमान ने 21 दिसंबर को ल्यारी में कहा था कि पाकिस्तान को ऐसा अफगानिस्तान चाहिए जो प्रो-पाकिस्तान हो. लेकिन जाहिर शाह से लेकर अशरफ गनी तक अफगानिस्तान की सरकार प्रो इंडिया है, प्रो पाकिस्तान नहीं. ऐसा लगातार होता आया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement