फेसबुक पर Live था रिपोर्टर, फोन झपटकर भागा चोर, इस गलती की वजह से पकड़ा गया

मिस्र में एक रिपोर्टर के हाथ से फोन झपटकर भागने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शख्स ने जब फोन झपटा तो उसका कैमरा चालू था और इस कारण उसका चेहरा भी नजर आ गया. इसके बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
चोर का चेहरा फेसबुक पर लोगों ने देख लिया. (फोटो-वायरल वीडियो) चोर का चेहरा फेसबुक पर लोगों ने देख लिया. (फोटो-वायरल वीडियो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • भूकंप के बाद फेसबुक पर लाइव थे रिपोर्टर
  • चालू कैमरा होने से चोर का चेहरा भी दिखा
  • पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया

मिस्र में एक पत्रकार के हाथ से फोन छुड़ाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. शख्स पर आरोप है कि जब पत्रकार लाइव ब्रॉडकास्ट कर रहा था, तब वो उसके हाथ से फोन छुड़ाकर भाग गया था. हालांकि, चोर ने अनजाने में अपना चेहरा भी दर्शकों को दिखा दिया, जिस कारण उसे पुलिस ने कुछ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट द गार्जियन के मुताबिक, मिस्र के एक रिपोर्ट महमूद राघेब काहिरा में आए भूकंप के बाद सड़क से ही लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. तभी एक मोटरसाइकल पर सवार शख्स आया और उसने उनके हाथ से फोन छुड़ा लिया. हालांकि, फोन का कैमरा चालू था, इसलिए अनजाने में उस चोर का चेहरा भी फेसबुक पर आ गया. 

महमूद फेसबुक पर लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे और तभी उनके हाथ से उनका फोन छुड़ा लिया गया. इस दौरान 20 हजार से ज्यादा लोग उसे देख रहे थे.

#اليوم_السابع
مراسل اليوم السابع كان طالع لايف يتكلم عن الزلازل التليفون اتسرق منه والواد اللي سرقه كمل اللايف 😂 pic.twitter.com/ZAyHXN53z6

— Yasmin Mahmoud (@M49828376Yasmin) October 19, 2021

गार्जियन ने मिस्र की न्यूज वेबसाइट Youm7 के हवाले से बताया कि इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने संदिग्ध चोर की पहचान करने के लिए 'मॉडर्न टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उस व्यक्ति को कुछ ही घंटों में उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 

Advertisement

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें चोर सिगरेट पीता नजर आ रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसे अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना मिस्र के चौथे सबसे बड़े शहर शुभ्र अल-खैमाह की है. मिस्र के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि वो व्यक्ति 'बेरोजगार' था और उसने चुराया हुआ फोन बेच दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement