पीएम मोदी की कनाडा यात्रा पर खालिस्तानियों की साजिश विफल, सुरक्षा एजेंसियों ने किया नाकाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे के दौरान, जहां वे G7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, अल्बर्टा के केनानास्किस में खालिस्तानी अलगाववादियों ने विरोध प्रदर्शन किया. पटनासाहिब गुरुद्वारा तख्त ने बच्चों का विरोध प्रदर्शन में इस्तेमाल निंदनीय बताया.

Advertisement
G7 समिट में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी के खिलाफ कनाडा में खालिस्तानी विरोध G7 समिट में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी के खिलाफ कनाडा में खालिस्तानी विरोध

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

G7 शिखर सम्मेलन  शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में हैं. शिखर सम्मेलन  में जर्मनी, इटली, यूक्रेन जैसे देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर रहे हैं. 

इस बीच उग्रवादी संगठन खालिस्तान के अलगाववादियों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अलगाववादी अल्बर्टा के कनानास्किस में एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया. 

प्रधानमंत्री मोदी अपने यात्रा के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं. प्रधानमंत्री शिखर सम्मेल के दौरान यूक्रेन, इटनी और जर्मनी के समकक्षों के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement

कनाडाई पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने बताया कि कनाडा के अल्बर्टा स्थित कनानास्किस में खालिस्तानी अलगाववादियों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तीव्र प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन हिंसक स्वर में किया गया. अलगाववादियों ने कनाडा के प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि 'मोदी राजनीति को खत्म करे' और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 'भारत की राजनीति को खत्म करने' का आह्वान किया. 

बोर्डमैन ने यह भी बताया कि कुछ अलगाववादियों ने भारतीय तिरंगे को आक्रामक रूप से फाड़ा और उस पर पैर भी मारा. 

बोर्डमैन के अनुसार, अलगाववादियों ने एंटी-मोदी गाना भी बनाया है. गाने के लिरिक्स में कनाडा में स्वीकार्य चीज़ों को बढ़ावा देने की बात कही गई. 

खालिस्तानी अलगाववादियों का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह भारतीय तिरंगे को फाड़ रहे हैं और पैर रख रहे हैं. 

वायरल वीडियो में ये देखा जा सकता है कि खालिस्तानी अलगाववादियों ने भारत विरोधी नारेबाजी की. जिसकी स्थानीय सिख समुदाय ने तीखी आलोचना की. 

Advertisement

पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने भारत विरोधी प्रदर्शन करने को लेकर खालिस्तानी अलगाववादियों को लताड़ लगाई है. 

तख्त श्री पटना साहिब के प्रवक्ता सुदीप सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले वहां विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें खालिस्तान के लोग भी शामिल हुए. जिस तरह से विरोध प्रदर्शन में बच्चों का इस्तेमाल किया गया वो बहुत निंदनीय है. 

खालिस्तानी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' फिर सक्रिय

X (पहले ट्विटर) पर पत्रकार मोचा बेजिर्गन ने दावा किया है कि भारत में प्रतिबंधित संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' ने प्रधानमंत्री मोदी की राजनीति को खत्म करने का आह्वान किया. 

इस महीने की शुरुआत में, खालिस्तानी अलगाववादियों की ओर से स्वतंत्र पत्रकार मोचा बेजिर्गन पर कथित तौर पर हमला हुआ और धमकी दी गई. जब वह वैंकूवर में रैली कवर करने गए हुए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement