कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर दोबारा फायरिंग, Video पोस्ट कर इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) शहर स्थित कैफे पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है.ये दूसरी बार है जब उनके कैफे को निशाना बनाया गया है. गोल्डी ढिल्लों नामक एक गैंगस्टर ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है.

Advertisement
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर दोबारा फायरिंग हुई है (File Photo: ITG) कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर दोबारा फायरिंग हुई है (File Photo: ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) शहर स्थित कैफे (Kap’s Cafe) पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. ये दूसरी बार है जब उनके कैफे को निशाना बनाया गया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार में बैठकर कैफे की ओर गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच गोल्डी ढिल्लों नामक एक गैंगस्टर ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. उसने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दावा किया कि हमला उसी के गिरोह ने किया है.

Advertisement

हालांकि अभी तक फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कपिल शर्मा की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें कि गोल्डी ढिल्लों खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताता है. गोल्डी ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा कि 'जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम-राम सभी भाइयों को. आज जो फायरिंग हुई कपिल शर्मा के सरे स्थित कैप्स कैफे पर उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है. हमने इसको फोन किया था, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई, इसलिए यह एक्शन लेना पड़ा. अगर अब भी जवाब नहीं मिला तो अगला जल्द एक्शन मुंबई में होगा'. हालांकि आजतक इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. 

 

सामने आया सरे पुलिस का बयान 

फायरिंग की घटना को लेकर सरे पुलिस सर्विस (SPS) ने कहा कि 7 अगस्त की सुबह लगभग 4:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) न्यूटन इलाके के 120 स्ट्रीट स्थित व्यवसायिक परिसर में गोलियों की आवाज सुनने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को कैफे की खिड़कियों और इमारत में गोलियों के निशान मिले, हालांकि कैफे के भीतर मौजूद स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.पुलिस ने बताया कि ये वही स्थान है जहां 10 जुलाई को भी इसी तरह की फायरिंग की घटना हुई थी.

Advertisement

इस घटना के बाद सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस डिपार्टमेंट की कई यूनिट्स मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की गई. सरे पुलिस की फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट (FLIS) टीम ने अब इस मामले की औपचारिक जांच की ज़िम्मेदारी संभाल ली है. इस घटना को लेकर गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिम्मेदारी लेने का दावा भी किया है, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.फिलहाल ने कैफे के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.

पहले भी हो चुकी है फायरिंग 

इससे पहले पिछले महीने की 10 जुलाई को भी कपिल शर्मा के Kap's Cafe पर फायरिंग हुई थी. इसका वीडियो भी सामने आ गया था. हमलावर ने कार से पिस्टल निकाली और तड़ातड़ 10 से 12 राउंड फायर किए. पिछली बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी. हरजीत सिंह लड्डी NIA की मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा है. लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement