संडे, पैनकेक और फोन की घंटी... जब बाइडेन ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति कैंडिडेसी को लेकर दिया सरप्राइज

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार चुने जाने के बाद कमला हैरिस का यह पहला टीवी इंटरव्यू था. कमला हैरिस ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में उनके खिलाफ की गई ट्रंप की नस्लभेदी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह वही पुराना राग अलापते रहते हैं. इतना कहते ही हैरिस ने एंकर से अगला सवाल पूछने को कहा.

Advertisement
कमला हैरिस कमला हैरिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्रंप के आरोपों से लेकर चुनाव में उनकी जीत की संभावनाओं और अमेरिकी भविष्य को  लेकर खुलकर बात की. 

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार चुने जाने के बाद कमला हैरिस का यह पहला टीवी इंटरव्यू था. इस दौरान पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वॉल्ज भी थे. कमला हैरिस ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में उनके खिलाफ की गई ट्रंप की नस्लभेदी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रंप वही पुराना राग अलापते रहते हैं. उनके पास कहने को कुछ नया नहीं है. इतना कहते ही हैरिस ने एंकर से अगला सवाल पूछने को कहा.

Advertisement

दरअसल पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि कमला हैरिस चुनाव से पहले तक खुद को भारतीय मूल का बताती रही हैं लेकिन चुनाव के वक्त वह अचानक से अश्वेत हो गईं. वह राजनीतिक स्वार्थ के चलते अश्वेत हो गईं. 

हैरिस ने कहा कि ट्रंप एक ऐसे एजेंडे पर फोकस करते हैं, जिससे अमेरिकी ताने-बाने को नुकसान पहुंच रहा है. जब मैं अमेरिकी लोगों की इच्छाओं, उद्देश्यों और उनकी महत्वाकांक्षाओं को देखती हूं तो मुझे लगता है कि लोग एक नए कल के लिए तैयार हैं.  

हैरिस ने कहा कि मेरा मानना है कि सहमति बनाना बहुत जरूरी है और समस्याओं को सुलझाने के लिए एक आम समझ और सहमति बनना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास पर ध्यान देना उनकी प्राथमिकता है. मिडिल क्लास को सपोर्ट करने और उन्हें मजबूत करने का उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होगी.

Advertisement

कमला हैरिस को जब आया बाइडेन का फोन

इस इंटरव्यू के दौरान कमला हैरिस ने उस घटनाक्रम का जिक्र किया, जब उन्हें पता चला कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी. 

उन्होंने बताया कि वह संडे का दिन था. मैं अपने परिवार के साथ टाइम स्पैंड कर रही थी. हमने पैनकेक खाए थे. हम सभी बैठकर आराम फरमा रहे थे कि तभी फोन की घंटी बजी. बाइडेन का फोन था. उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने चुनावी मैदान से पीछे हटने का फैसला किया है. मैंने हैरानी से उनसे पूछा कि क्या यह सच है? उन्होंने कहा कि हां और इस तरह मुझे इस बारे में पता चला.

राष्ट्रपति बनने पर सबसे पहले क्या करेंगी कमला हैरिस?

इस इंटरव्यू के दौरान कमला हैरिस ने कहा कि अगर वह चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बनती हैं तो वह अपनी कैबिनेट में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के नेता को शामिल करेंगे. ऐसा करना अमेरिकी लोगों के हित में होगा. 

हैरिस ने इस इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति बनने पर कैबिनेट में रिपब्लिकन नेता की नियुक्ति से लेकर, अवैध इमिग्रेशन, क्लाइमेट चेंज और इजरायल-गाजा युद्ध जैसे अहम मुद्दों पर बात की.

कमला हैरिस ने इंटरव्यू के दौरान अवैध इमिग्रेशन पर भी खुलकर बात की. उन्होंने गाजा युद्ध को लेकर कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. हालांकि इस जंग में कई निर्दोष फिलिस्तीनी मारे गए हैं. अब यह जंग रुकनी चाहिए. 

Advertisement

इस दौरान हैरिस ने एक बार फिर कहा कि मिडिल क्लास की बेहतरी के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता होगी. मिडिल क्लास के जीवन स्तर में सुधार लाना और महंगाई को नियंत्रित करने पर काम किया जाएगा. उन्होंने अवैध इमिग्रेशन को लेकर कहा कि अवैध इमिग्रेशन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. 

उन्होंने क्लाइमेट चेंज को लेकर दो टूक कहा कि वे राष्ट्रपति चुने जाने पर फ्रैकिंग पर बैन नहीं लगाएंगी. फ्रैकिंग दरअसल चट्टानों में दरार पैदा करके तेल और गैस निकालने की तकनीक है. इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि सरकार क्लीन एनर्जी में निवेश कर रही है. फ्रैकिंग पर बैन लगाए बिना वे पर्यावरण के लिए बेहतर कर सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement