'प्रमुख मुद्दों पर साथ मिलकर करेंगे काम...', G7 सम्मेलन में PM मोदी से मुलाकात के बाद बदले जस्टिन ट्रूडो के सुर

कनाडा के पीएम ने पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई उनकी मुलाकात और बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कहा- मैं इस महत्वपूर्ण, संवेदनशील मुद्दे के विवरण में नहीं जा रहा हूं, जिस पर हमें कार्रवाई करने की आवश्यकता है. दोनों देशों ने आने वाले समय में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है.

Advertisement
जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुलाकात हुई. (PTI Photo) जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुलाकात हुई. (PTI Photo)

aajtak.in

  • ओटावा,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी की G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बैठक हुई थी. इस मुलाकात के बाद भारत के साथ संबंधों को लेकर ट्रूडो के सुर बदल गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के साथ कनाडा के रिश्ते सुधर रहे हैं और दोनों देश महत्वपूर्ण मुद्दों पर साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. जस्टिन ट्रूडो ने इटली में तीन दिवसीय जी7 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

Advertisement

कनाडा के पीएम ने पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई उनकी मुलाकात और बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मैं इस महत्वपूर्ण, संवेदनशील मुद्दे के विवरण में नहीं जा रहा हूं, जिस पर हमें कार्रवाई करने की आवश्यकता है. दोनों देशों ने आने वाले समय में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है. मैंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है और हम ऐसा करेंगे.'

जी7 समिट में मिले पीएम मोदी और ट्रूडो

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को जस्टिन ट्रूडो के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'जी 7 शिखर सम्मेलन में कनाडाई पीएम से मुलाकात हुई'.खालिस्तान समर्थक उग्रवाद पर दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ने के बाद दक्षिणी इटली के अपुलीया में आयोजित बैठक में पीएम मोदी और जस्टिन ट्रूडो के बीच यह पहली मुलाकात थी. उनकी आखिरी मुलाकात सितंबर में भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई थी. 

Advertisement

कनाडाई प्रधानमंत्री के कार्यालय ने शुक्रवार शाम की बैठक के बाद एक बयान में कहा, 'दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर संक्षिप्त चर्चा की, जिसके दौरान ट्रूडो ने पीएम मोदी को उनके दोबारा चुने जाने पर बधाई दी'. जस्टिन ट्रूडो से जब पत्रकारों ने हरदीप सिंह निज्जर के मुद्दे को उठाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने इससे कन्नी काट ली. बता दें कि ट्रूडो द्वारा जून 2023 में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को भारत से जोड़ने के बाद सितंबर में नई दिल्ली और ओटावा के बीच राजनयिक संबंध एक नए निचले स्तर पर पहुंच गए.

हरदीप सिंह निज्जर को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो नकाबपोश लोगों ने गोली मार दी थी. आरोपों के कारण दोनों देशों को अपने खुफिया अधिकारियों को निष्कासित करना पड़ा, राजनयिक कर्मचारियों को कम करना पड़ा और व्यापार वार्ता रोकनी पड़ी. निज्जर की हत्या की जांच रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) द्वारा की जा रही है, जिसने मामले के सिलसिले में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement