भारतीय मूल की कश्मीरी हिंदू को बाइडेन ने दी बड़ी जिम्मेदारी, हुईं भावुक

अमेरिका की जो बाइडेन सरकार ने भारतीय मूल की कश्मीरी हिंदू शेफाली राजदान दुग्गल को नीदरलैंड में यूएस का राजदूत नियुक्त किया है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को शेफाली दुग्गल को शपथ दिलाई.

Advertisement
भारतीय मूल की कश्मीरी हिंदु शेफाली राजदान. (फोटो: @शेफाली राजदान) भारतीय मूल की कश्मीरी हिंदु शेफाली राजदान. (फोटो: @शेफाली राजदान)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को शेफाली राजदान दुग्गल को नीदरलैंड में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया है. शेफाली दुग्गल भारतीय मूल की कश्मीरी पंडित हैं. उपराष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे नीदरलैंड में अगला राजदूत शेफाली राजदान दुग्गल को शपथ दिलाने का सौभाग्य मिला. उन्होंने इस नई भूमिका के लिए शेफाली को शुभकामनाएं भी दी.

मार्च में किया गया था नामित 
मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शेफाली को नीदरलैंड में राजदूत के लिए नामित किया था. उसके बाद अमेरिकी संसद ( सीनेट ) में अगले राजदूत के लिए ध्वनि मत से इस नाम पर मुहर लगाई गई. व्हाइट हाउस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 50 साल की प्रवासी भारतीय शेफाली राजदान दुग्गल एक अनुभवी राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. वह महिलाओं और मानवाधिकारों मामलों की एक्टिविस्ट रही हैं. 

Advertisement

शपथ लेते वक्त हो गई भावुक


उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शेफाली को राजदूत पद का शपथ दिलाया जा रहा था उस वक्त वो भावुक हो गई थीं.

कई महत्वपूर्ण पद पर रहीं हैं काबिज 
अधिकारिक बयान के अनुसार, शेफाली दुग्गल 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेशनल कॉन्वेंशन में क्रेडेंशियल स्थायी समिति की वाइस चेयरमैन रह चुकी हैं. इसके अलावा 2016 में पार्टी के नेशनल कॉन्वेंशन में रूल्स कमिटी की सदस्य और 2012 में क्रेडेंशियल समिति की सदस्य रह चुकी हैं. राजदान डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी में राष्ट्रीय वित्त समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है.

न्यूयार्क विश्विद्यालय से किया है मास्टर 
शेफाली राजदान दुग्गल कश्मीरी हिंदू हैं. राजदान का पालन-पोषण सिनसिनाटी, न्यूयार्क, शिकागो और बोस्टन में हुआ है. उन्होंने मियामी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और न्यूयार्क विश्विद्यालय से मास्टर किया है. 

Advertisement

उपराष्ट्रपति हैरिस भी भारतीय मूल की
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं. कमला की मां श्यमला गोपालन का जन्म भारत में हुआ था. बाद में वह पढ़ने के लिए अमेरिका चली गई थीं. वहां उन्होंने डोनाल्ड हैरिस से शादी कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement