ग्राउंड रिपोर्ट: लेबनान के पहाड़ों में जा छिपे हिज्बुल्लाह लड़ाके, इजरायल ने ठिकानों पर गिराए बम

जब 2006 में इजरायल और लेबनान का युद्ध हुआ था, तब भी यह पहाड़ी इलाका दक्षिणी हिस्से से पलायन करने वालों के लिए सुरक्षित पनाहगाह था. यहां पर बेरूत और दूसरी जगहों से लोग शरण लेने आए थे. लेकिन इस बार यह पहाड़ी इलाका भी इजरायल बमों की पहुंच से नहीं बच सका.

Advertisement
लेबनान के पहाड़ी इलाके किमातियेह से आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ग्राउंड रिपोर्ट. (Photo: Aajtak) लेबनान के पहाड़ी इलाके किमातियेह से आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ग्राउंड रिपोर्ट. (Photo: Aajtak)

अशरफ वानी

  • बेरूत ,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

इजरायल की लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही. लेबनान की राजधानी बेरूत में कई शक्तिशाली विस्फोट हुए. इजरायली सेना के अनुसार, उसने बेरूत के भीतर हिज्बुल्लाह के कई खुफिया ठिकानों और हथियार गोदामों पर हवाई हमले किए. ये हमले इजरायल द्वारा स्थानीय नागरिकों को क्षेत्र खाली करने की चेतावनी जारी करने के कुछ ही घंटों बाद हुए. इजरायल ने अपने हमले का दायरा अब दक्षिण बेरूत से लेबनान के उत्तरी क्षेत्रों में भी बढ़ा दिया है.

Advertisement

लेबनान के पहाड़ी इलाके अलमाद्या में आजतक के संवाददाता अशरफ वानी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे, जहां इजरायली वायुसेना ने कुछ इमारतों को निशाना बनाकर बमबारी की. अशरफ वानी ने बताया कि सोमवार रात को इजरायली वायुसेना की ओर से इस इलाके में बमबारी की गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब 2006 में इजरायल और लेबनान का युद्ध हुआ था, तब भी यह पहाड़ी इलाका दक्षिणी हिस्से से पलायन करने वालों के लिए सुरक्षित पनाहगाह था. यहां पर बेरूत और दूसरी जगहों से लोग शरण लेने आए थे. लेकिन इस बार यह पहाड़ी इलाका भी इजरायल बमों की पहुंच से नहीं बच सका.

इजरायली वायुसेना ने अलमाद्या में दो इमारतों पर बम गिराए. इस हमले में इमारतों की ऊपरी मंजिल तबाह हो गई. मलबा गिरने से ​नीचे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और कुछ लोगों को चोटें भी आईं. इजरायल ने सोमवार की रात किमातिये हिल्स में एक घर को निशाना बनाया. कथित तौर पर हिज्बुल्लाह के लड़ाके इस घर में रह रहे थे. इस हमले में 8 लोगों का पूरा परिवार मारा गया और 12 अन्य घायल हो गए. इजरायली हवाई हमलों ने  कल रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरों को एक बार फिर निशाना बनाया. भारी बमबारी वाले क्षेत्र से बड़ी आग और घना धुआं उठते देखा गया और सिलसिलेवार विस्फोट सुने गए.

Advertisement

इजरायली सेना ने दावा किया कि उसकी वायु सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर बेरूत में हिज्बुल्लाह के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर बमबारी की. आईडीएफ ने बेरूत और लेबनान के अन्य इलाकों में हिज्बुल्लाह के हथियार डिपो को भी निशाना बनाया. इस बीच, लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल रात माउंट लेबनान के किमातियेह में इजरायली हवाई हमले में 3 बच्चों सहित 6 लोग मारे गए. जवाबी कार्रवाई में हिज्बुल्लाह ने इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर हमला किया- जिसमें 10 लोग घायल हो गए. एक बयान में, हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने फादी-1 मिसाइलों से हाइफा के दक्षिण में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement