ईरान-इजरायल संघर्ष: भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, 24x7 हेल्पलाइन भी शुरू

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तेल अवीव और तेहरान स्थित भारतीय दूतावासों ने 24x7 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. दूतावासों ने भारत के नागरिकों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.

Advertisement
ईरानी हमले में इजरायल का नुकसान (Image Credit-Reuters) ईरानी हमले में इजरायल का नुकसान (Image Credit-Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं. शनिवार को तेल अवीव और तेहरान स्थित भारतीय दूतावासों ने 24 घंटे काम करने वाली इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू की और भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

इजरायल में भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी

तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को X पर एक पोस्ट में बताया, "हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं, जिसमें भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भी शामिल है. किसी भी आपात स्थिति में कृपया दूतावास की 24x7 हेल्पलाइन से संपर्क करें:
फोन: +972 54-7520711, +972 54-3278392
ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in"

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या ईरान को पाकिस्तान से मिली थी परमाणु बम बनाने की तकनीक? जानें क्यों किया जाता है ऐसा दावा

दूतावास ने आगे कहा कि सभी भारतीय नागरिकों को इजरायली प्रशासन और होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. शुक्रवार को जब इजरायल ने ईरान के खिलाफ “ऑपरेशन राइजिंग लायन” की घोषणा की थी, तब भी ऐसा ही एक एडवाइजरी जारी किया गया था. तब दूतावास ने कहा, "कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा शेल्टर्स के पास रहें."

गौरतलब है कि इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचे को निशाना बनाते हुए हमले किए थे. इसके जवाब में ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमले किए, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए.

Advertisement

ईरान में भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी

तेहरान में भारतीय दूतावास ने भी स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर्स साझा किए और भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने, गैर-जरूरी आवाजाही से बचने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल में सीधी भिड़ंत, इराक में भी हमला, क्या परमाणु कार्यक्रम पर महायुद्ध का खतरा?

दूतावास ने X पर पोस्ट किया, "आपातकालीन संपर्क विवरण:
फोन: +98 9128109115, +98 9128109109." एक अन्य पोस्ट में दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को सतर्क रहने, गैर-जरूरी गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करने और स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी.

इजरायल ने शुक्रवार सुबह तेहरान में हमला किया था, जिसमें ईरान की परमाणु गतिविधियों को निशाना बनाया गया. इसके जवाब में ईरान ने मिसाइल हमले किए जिससे इजरायल के कई इलाकों में नुकसान हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement