'गाजा में इजरायल ने बमबारी नहीं रोकी तो इसकी आग में अमेरिका भी नहीं बचेगा', ईरान की धमकी

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लहानिया ने कहा है कि अगर इजरायली सरकार गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार को जारी रखेगी तो इसकी आग से अमेरिका भी नहीं बचेगा. अमेरिका शांति और सुरक्षा के लिए काम करें ना कि लोगों को जंग की आग में झोंकने के लिए. 

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और इजरायली पीएम नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और इजरायली पीएम नेतन्याहू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

इजरायल और हमास की जंग शुरू हुए 20 से अधिक दिन हो गए हैं. दोनों तरफ से जंग में भारी तबाही हुई है. दुनिया दो खेमों में बंट चुकी है. अमेरिका खुले तौर पर इस जंग में हमास के खिलाफ इजरायल का समर्थन कर रहा है. ऐसे में ईरान ने एक बार फिर अमेरिका को चेतावनी दी है.

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लहानिया ने कहा है कि अगर इजरायली सरकार गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार को जारी रखेगी तो इसकी आग से अमेरिका भी नहीं बचेगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं अमेरिकी सरकार से कहना चाहता हूं जो फिलिस्तीन में नरसंहार की देखरेख कर रहे हैं. हम क्षेत्र में युद्ध नहीं चाहते लेकिन अगर गाजा में नरसंहार जारी रहा तो अमेरिका भी इस आग से नहीं बचेगा. अमेरिका शांति और सुरक्षा के लिए काम करें ना कि लोगों को जंग की आग में झोंकने के लिए. 

उन्होंने कहा कि गाजा पर हमले के लिए रॉकेट, टैंक और बम भेजने के बजाए अमेरिका को इस नरसंहार का समर्थन करना बंद कर देना चाहिए. अमेरिका तीन हफ्ते से भी कम समय में 7000 से अधिक नागरिकों की हत्या का तमाशा देख रहा है. व्हाइट हाउस पूरी तरह से इजरायली सरकार का आर्थिक और राजनीतिक रूप से समर्थन कर रहा है. अमीर ने यह बयान गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष बैठक के दौरान दिया.

Advertisement

बता दें कि इस जंग में इजरायल के खिलाफ बयानबाजी को लेकर इससे पहले अमेरिका ने भी ईरान को धमकी दी थी. अमेरिका के विदेश मंत्री ने एंटनी ब्लिंकन ने सख्त लहजे में कहा था कि हम ईरान से जंग नहीं चाहते, लेकिन अगर ईरान या उसके नुमाइंदे कहीं भी अमेरिकी कर्मचारियों पर हमला करते हैं तो हमें (अमेरिका) अपने लोगों की रक्षा करना आता है.

उन्होंने कहा था कि हम अपने चैनलों के जरिए लगातार ईरान के अधिकारियों से कह चुके हैं कि ईरान के साथ अमेरिका किसी तरह की लड़ाई नहीं बढ़ाना चाहता है. लेकिन अगर ईरान कोई गलती करता है तो हम अपने लोगों की सुरक्षा करेंगे. 

पहले अमेरिका भेज चुका है सैन्य जहाज

सात अक्टूबर को हमास के इजरायल पर आतंकी हमला करने के बाद से लेकर अब तक अमेरिका इजरायल के पीछे ढाल बनकर खड़ा है. दरअसल, हमास के हमले के बाद जब इजरायल ने गाजा में ताबड़तोड़ बमबारी शुरू की थी, तब ईरान ने भी इस जंग में कूदने की चेतावनी दे डाली थी. ईरान की इन धमकियों के बाद अमेरिका के यहूदी नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक मीटिंग की थी. इस बैठक में बाइडेन ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल के करीब भेजे गए अमेरिकी विमानों और सैन्य जहाजों की तैनाती को ईरान के लिए एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement