Video: इजरायली बॉर्डर पर तैनात 'तीसरी आंख' को तबाह करने में जुटा हिज्बुल्ला, लगातार गिरा रहा बम

इजरायल-लेबनान बॉर्डर से एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के लड़ाकों का है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे वे लोग इजरायली सेना चौकियों पर निगरानी कैमरों को नष्ट कर रहे हैं. बता दें, इजरायल भी लगातार लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर गोलाबारी कर रहा है.

Advertisement
हिज्बुल्लाह के लड़ाकों का वीडियो. हिज्बुल्लाह के लड़ाकों का वीडियो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

गाजा पट्टी पर हमास के साथ जंग के बीच अब इजरायल की सेना ने लेबनान में आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भी हमले किए. आईडीएफ ने बताया कि जब से इजरायल ने हमास पर हमला शुरू किया, तभी से लेबनान की ओर से भी बमबारी शुरू हो गई थी. इसी बीच अब एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखा कि कैसे हिज्बुल्लाह के आतंकी लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर लगे निगरानी कैमरों को निशाना बना रहे हैं.

Advertisement

सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण लेबनान के आतंकवादी हिज्बुल्लाह समूह ने कई इजरायली सेना चौकियों पर निगरानी कैमरों को नष्ट करना शुरू कर दिया है. बता दें, इजरायल और हमास के बीच जंग का आज 11वां दिन है. हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में भारी तबाही मचाई है. 

उधर, हमास और लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह की ओर से भी इजरायल पर लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. जंग में अब तक दोनों ओर के 4000 लोगों की मौत हो गई. इन सबके बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि जब वे हमास को पूरी तरह से खत्म नहीं कर देते, तब तक छोड़ेंगे नहीं.

हमास के सहयोगी ईरान समर्थक लेबनानी समूह हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इजरायल लगातार लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर गोलाबारी कर रहा है. इसके साथ ही इजरायल ने लेबनान सीमा के पास स्थित 28 स्थानों से हजारों निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है. वहीं, हिजबुल्लाह की तरफ से भी बमबारी और फायरिंग जारी है.

Advertisement

इसी बीच जानकारी आई है कि इजरायल और हमास-हिज्बुल्लाह के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तेल अवीव जाएंगे. यूएस विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन इजरायल के साथ अमेरिका की ओर से एकजुटता दिखाएंगे.

ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति ने इजरायल पर हमास के हमले के बाद ही स्पष्ट कहा था कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है और इजरायल को हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है. राष्ट्रपति अपने दौरे से एक बार फिर स्पष्ट करेंगे जैसा कि उन्होंने पहले कहा था.  

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि बाइडेन अपने इस दौरे से स्पष्ट संदेश देंगे कि जो भी इस संकट का फायदा उठाकर इजरायल पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं, वो ऐसा न करें. इसके अलावा राष्ट्रपति हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हमारे इजरायली भागीदारों के साथ निकटता से बातचीत जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल एक योजना बनाने पर सहमत हुए हैं, जो गाजा के नागरिकों तक दूसरे देशों और संगठनों द्वारा पहुंचाई जा रही सामग्री को पहुंचाने में सक्षम बनाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement