'तीन चूहे पिछले 30 सालों से पाकिस्तान को लूट रहे थे', इस्लामाबाद में इमरान खान का विपक्ष पर बड़ा आरोप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने दावा किया कि उन्होंने देश को मदीना जैसे कल्याणकारी राज्य बनने की राह पर ला खड़ा किया है. अपनी सरकार के सामाजिक कल्याण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले एक आम आदमी के लिए निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज संभव नहीं था. देश के इतिहास में पहली बार समाज के दलित वर्ग को ऊपर उठाने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
इस्लामाबाद में रैली को संबोधित करते इमरान खान. इस्लामाबाद में रैली को संबोधित करते इमरान खान.

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • विपक्ष पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया
  • पिछली सरकारों का बोझ हम उठा रहे हैं: इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में रैली के दौरान विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया. इमरान ने कहा कि पिछले 30 सालों से पाकिस्तान को तीन चूहे मिलकर लूट रहे थे. इमरान खान ने कहा कि चाहे वह अपनी सरकार खो दें या अपना जीवन, वह उन्हें कभी नहीं भूलेंगे. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PLM-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये चूहे 30 साल से देश को खा रहे थे. ये लोग इमरान खान को घुटने के बल झुकाना चाहते हैं जैसे इन्होंने पूर्व आर्मी चीफ परवेज मुशर्रफ को झुकाया था. 

Advertisement

पीएम इमरान ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने देश को मदीना जैसे कल्याणकारी राज्य बनने की राह पर ला खड़ा किया है. अपनी सरकार के सामाजिक कल्याण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले एक आम आदमी के लिए निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज संभव नहीं था. देश के इतिहास में पहली बार समाज के दलित वर्ग को ऊपर उठाने का प्रयास किया जा रहा है. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले खैबर-पख्तूनख्वा, पंजाब और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों से पार्टी कार्यकर्ता अपने नेता का समर्थन करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे.

इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आरोप लगाया कि उन्होंने सड़कों को बनवाने में घोटाला किया. उन्होंने कहा कि सारा रिकॉर्ड एनएचएआई के वेबसाइट पर है. 2013 के मुकाबले हमारी सरकार में 2021 में सस्ती सड़कें बनी हैं. नवाज शरीफ ने एक हजार अरब रुपए की चोरी की है और मैंने इतनी ही रकम बचाई है. 

Advertisement

विपक्ष पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया

इमरान खान ने कहा कि खुद्दार कौमें ऊपर जाती हैं, भीख मांगने वाली और झुकने वाली कौमें कभी ऊपर नहीं जाती. मैं अपनी कौम को कभी झुकने नहीं दूंगा. हमारे मुल्क को पुराने लीडर की करतूतों की वजह से मुल्क तो धमकियां मिलती रही. इमरान ने कहा कि बाहर से हमारे मुल्क की फॉरेन पॉलिसी को मरोड़ने की कोशिश की जा रही है. शाह महमूद को पता है कि ये साजिश महीनों से हो रही है. आप विपक्ष इकट्ठा हो गए हैं, लेकिन आज वक्त बदल चुका है. ये सोशल मीडिया का जमाना है, कोई भी चीज नहीं छिपती है. हमारे मुल्क में बाहर से पैसे की मदद से हुकूमत बदलने की कोशिश की जा रही है. पैसा बाहर से आ रहा है, लोग हमारे इस्तेमाल हो रहे हैं, ज्यादतर अंजाने में तो कुछ जानबूझकर ये पैसा इस्तेमाल कर रहे हैं.

पिछली सरकारों का बोझ हम उठा रहे हैं: इमरान

इमरान खान ने कहा कि गरीब मुल्क गरीब इसलिए होता है क्योंकि वहां के व्हॉइट कॉलर क्राइम वालों को नहीं पकड़ा जाता. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि 30 सालों से ये पाकिस्तान को लूट रहे है. मुशर्रफ की तरह इमरान खान इन सभी को एनआरओ नहीं देगा. जब मौका मिलता है ये हुकूमत को गिराने की कोशिश करते हैं. जनरल मुसर्रफ ने जो इस मुल्क पर जुल्म किया, इन चोरों को एनआरओ दिया, उसकी वजह से हम आज बोझ उठा रहे हैं. इनके कर्जों के किश्ते अदा कर रहे हैं. ये सब मुसर्रफ ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भले ही मेरी सरकार चली जाए, मेरी जान चली जाए, मैं इनको कभी माफ नहीं करूंगा. हम वो मुल्क बनना चाहते हैं जो इंसानों को इक्ट्ठा करेगा. हम वो फॉरेन पॉलिसी लाना चाहते हैं जो जंग में किसी के साथ नहीं खड़ा होगा. हम वो पाकिस्तान बनाना चाहते हैं जहां एक गरीब को इंसाफ मिले. उन्होंने रैली में मौजूद महिलाओं से कहा कि इस्लाम के अंदर औरतों को हक दिया गया है. अफसोस है कि 70 फीसदी औरतों को पाकिस्तान में उनका हक नहीं मिलता. हम कानून लेकर आए हैं कि औरतों को उनका हक जबरदस्ती दिया जाएगा. 

इमरान खान ने कहा कि वर्ल्ड बैंक ने एक रिपोर्ट दी है, इसके मुताबिक, सबसे कम बेरोजगारी पाकिस्तान में है. जब दुनिया मुश्किल में थी तब पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया. सबसे ज्यादा टैक्स इकट्ठा किया. हमने पाकिस्तानियों को इंसेटिव्स दिए. हमारी कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में 1500 अरब रूपए का बढ़ावा हुआ है, इसलिए हमारे देश में बेरोजगारी नहीं है. पाकिस्तान में 5 फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ. ये क्यों हुआ, क्योंकि हमने किसानों की मदद की. पहले शुगर मील माफिया कटौती करता था, किसानों को सालों तक पैसा नहीं देता था. हमने अपने किसानों का प्रोटेक्ट किया. पाकिस्तान का इससे फायदा हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement