'अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा...', इजरायल से जंग खत्म होने के बाद सुप्रीम लीडर खामेनेई का पहला बयान

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने गुरुवार को इजरायल के खिलाफ जंग में अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि ईरान ने अमेरिका के चेहरे पर तमाचा मारा है. खामेनेई ने कहा कि अमेरिका ने इजरायल को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. युद्धविराम के बाद खामेनेई का यह पहला बयान है.

Advertisement
आयतुल्लाह अली खामेनेई (फाइल फोटो- AP) आयतुल्लाह अली खामेनेई (फाइल फोटो- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने गुरुवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए दावा किया कि उनकी देश ने इजरायल पर जीत दर्ज की है और अमेरिका को भी करारा जवाब दिया है. उन्होंने असल में ऐसा कहा कि "ईरान ने अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा है." खामेनेई ने यह टिप्पणी युद्धविराम की घोषणा के बाद की, जो अमेरिका की मध्यस्थता से मंगलवार को लागू हुआ था. 

Advertisement

ईरानी सरकारी टेलीविजन पर टेलिकास्ट की गई एक वीडियो संदेश में खामेनेई ने कहा, "इस्लामी गणराज्य विजयी रहा और बदले में अमेरिका के चेहरे पर तमाचा मारा." उनका यह बयान उन खबरों के बाद आया जिसमें कहा गया था कि ईरान ने सोमवार को कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किया था. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई.

यह भी पढ़ें: ईरान जंग के बाद क्यों चीन को भी खल रही B-2 जैसे बॉम्बर्स की कमी? इम्पैक्ट देखकर हैरान है ड्रैगन

अमेरिका ने क्यों हस्तक्षेप किया? खामेनेई ने बताया

खामेनेई ने अपने संबोधन में अमेरिका पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "अमेरिका ने केवल इसलिए हस्तक्षेप किया क्योंकि उसे लगा कि अगर उसने हस्तक्षेप नहीं किया, तो जायोनिस्ट शासन (इजरायल) पूरी तरह तबाह हो जाएगा." उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को इस युद्ध से कोई लाभ नहीं हुआ.

Advertisement

13 जून के बाद सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए ते खामेनेई

सुप्रीम लीडर खामेनेई 13 जून को युद्ध शुरू होने के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए थे. युद्ध की शुरुआत इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों और शीर्ष सैन्य वैज्ञानिकों और अधिकारियों पर हमले के साथ हुई थी. उसके बाद से बताया जाता है कि खामेनेई एक गुप्त स्थान पर थे.

यह भी पढ़ें: पहले तीन को फांसी और अब पकड़े गए 47 'इजरायली जासूस', ईरान में कितने अंदर तक घर कर गया है मोसाद?

तनाव के बीच जारी किया गया था खामेनेई की तरफ से बयान

19 जून को उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया था, लेकिन वह उनके बंकर से ही रिकॉर्ड किया गया था. अब गुरुवार को उन्होंने एक और वीडियो संदेश जारी किया, जिसकी पहले से घोषणा ईरानी सरकारी चैनल और उनके सोशल मीडिया पेजों पर की गई थी. इस वीडियो में उन्होंने इजरायल पर जीत के लिए अपने नागरिकों को बधाई दी और कहा कि "यह एक ऐतिहासिक पल है जिसमें इस्लामी गणराज्य ने अपने दुश्मनों को साफ संदेश दिया है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement